डॉ धर्मा वानखडे नेल्सन मंडेला आंतरराष्ट्रीय 2024 पुरस्कार से सन्मानित

अमरावती/दि.19– स्थानिक अमरावती जिला परिषद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मंगरूल दस्तगीर मेें स्वास्थ सहाय्यक पद पर काम करने वाले धर्मा वानखडे को वर्ल्ड अमेझिंग चैम्पियन बुक ऑफ रेकॉर्ड का आंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2024 प्राप्त हुआ है. यह पुरस्कार आएससो प्रमाणित रहकर सुक्ष्म लघु एवम उद्दम भारत सरकार का है.
डॉ. धर्मा वानखडे स्वास्थ विभाग से जुडने के साथ ही कला, सामाजिक व फिल्म निर्देशन के कार्यों से व कई संगठनों से भी विगत कई वर्षो से जुडे है. साथ ही उन्हें उल्लेखनीय कार्यो के चलते कई तरह के व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्राप्त हुए है. उनके कार्यो को देखते हुए वर्ल्ड अमेजिंग चैम्पियन बुक ऑफ रिकॉर्ड व्दारा इस वर्ष का आंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2024 प्रदान किया गया है. पुरस्कार मिलने के चलते उनका पुरे जिले व विदर्भ स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.