अमृतसर में आयोजित 75वीं इंडियन रेडियोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस में डॉ. धुंडियाल आमंत्रित
वैद्यकीय क्षेत्र में अंबानगरी का नाम राष्ट्रीयस्तर पर चमका
अमरावती/दि.31- शहरी नहीं बल्कि रेडियोलॉजिकल आधुनिकतम विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित धुंडियाल रेडियोडायग्नोस्टिक सेंटर ने अनेक उपलब्धी हासिल की है. इसकी गणना जहां विश्वस्तरीय अचूक जांच केंद्र के रुप में होती है और अमरावती शहर का नाम रोशन किया है. वहीं इसके संचालक डॉ. पंकज धुंडियाल को हरियाणा के अमृतसर में 2 से 5 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय 75वीं इंडियन रेडियोलॉजिकल एण्ड इमेझिंग एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में बतौर राष्ट्रीय फैकल्टी आमंत्रित किया गया है. उनकी इस उपलब्धी से फिर एक बार अमरावती शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है. इसके लिए उनकी सराहना की जा रही है.
हरियाणा में 2 फरवरी से आयोजित 75वीं इंडियन रेडियोलॉजिकल एण्ड इमेझिंग एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में डॉ. पंकज धुंडियाल ट्यूमर मिमिक्स इन ब्रेन विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. उल्लेखनीय है कि अचूक जांच के मामले में जीआरडीसी न केवल अमरावती बल्कि संभाग मेंं विश्वसनीय जांच केंद्र के रुप में पहचान रखता है. इतना ही नहीं बल्कि वैद्यकीय सेवा, आधुनिकतम मशीनों से सुसज्जित है. वहीं दूसरी ओर सेवाभावी कामो में भी वे अग्रसर रहते हैं. गरीब तथा जरुरतमंद मरीजों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है. वैद्यकीय सेवा के साथ ही समाजसेवा का जोड इस केंद्र को रहने से अपार लोकप्रियता मिली है. कांन्फ्रेंस में उनकी सहभागीता से अमरावती शहर का वैद्यकीय क्षेत्र में गौरव बढने वाला है. इसके लिए उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. साथ ही अभिनंदन किया जा रहा हैं. इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की अनेक कॉन्फ्रेंंस में विशेषज्ञ के रुप में उन्हें शामिल होने का मौका मिला है. 2 से 5 फरवरी तक अमरावती का नाम उनके माध्यम से अमृतसर में रोशन होने वाला है. मरीज सेवा के 21 साल सफलतापूर्वक जीआरडीसी व्दारा 2 फरवरी को ही पूर्ण किए जा रहे है.