सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने दी गुरूकूंज आश्रम को भेंट
राष्ट्रसंत के समाधि स्थल व प्रार्थना मंदिर का किया दर्शन

अमरावती/दि.26- राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव तथा महासंचालक डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने गत रोज अमरावती जिले के दौरे पर रहते समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा स्थापित किये गये गुरूकूंज आश्रम को भेंट दी. साथ ही आश्रम परिसर का मुआयना किया. इस समय डॉ. पांढरपट्टे ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि का दर्शन करते हुए प्रार्थना मंदिर को भी भेंट दी. जहां पर उन्होंने राष्ट्रसंत की स्मृतियों को भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की.
राष्ट्रसंत के साहित्य व विचारों को आज भी प्रेरणादायी बताते हुए डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने आश्रम परिसर सहित यहां पर चलाये जानेवाले विभिन्न सामाजिक व प्रबोधनात्मक उपक्रमों की जानकारी प्राप्त की. इस समय आश्रम के मध्यवर्ती सभागृह में डॉ. दिलीप पांढरपट्टे का अ.भा. श्री गुरूदेव सेवा मंडल के महासचिव जनार्दनपंत बोथे ने ग्रामगीता, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर अकोला जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश फडके सहित बाबासाहब आवारे, डॉ. राजाराम बोथे, राजेश बोबडे, शरद कांडलकर व अमोल बांबल आदि उपस्थित थे.