अमरावती
डॉ. दिलीप सौंदाले बने नए जिला शल्यचिकित्सक
धारणी की स्वास्थ्य अधिक्षक डॉ. रेखा गजरवाल का पुणे तबादला

अमरावती/ दि.6 – लातुर के स्वास्थ्य अधिक्षक डॉ. दिलीप काशिनाथ सौंदाले को अमरावती जिला शल्यचिकित्सक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमरावती के तत्कालीन जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम सेवानिवृत्त होने के कारण उनकी जगह रिक्त थी.
सीएस की जगह रिक्त होने के कारण कुछ माह पूर्व ही डॉ. प्रमोद निरवणे को उस पद का प्रभार सौंपा गया था. महाराष्ट्र शासन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 5 अगस्त को शासन निर्णय जारी किया, जिसमें अन्य जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले का समावेश है. जिसके अनुसार अमरावती के सीएस पद पर डॉ. दिलीप सौंदाले की नियुक्ति की गई. इसी तरह धारणी की स्वास्थ्य अधिक्षक डॉ. रेखा सुरेश गजरवाल का तबादला पुणे जिले के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी पद पर किया गया है.