अमरावती

मानव कल्याण के लिए डॉॅ. आंबेडकर के विचार प्रेरणादायी

प्रा. डॉ. प्रफुल्ल गवई का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – मानव कल्याण के लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचार पे्ररणादायी है. ऐसा प्रतिपादन अमरावती विद्यापीठ के सिनेट सदस्य प्रा. डॉ. प्रफुल्ल गवई ने व्यक्त किया. वे समता दूत अनिता गवई द्वारा आयोजित ऑनलाइन धम्म चक्र प्रवर्तन दिन सप्ताह पर बोल रहे थे. डॉ. गवई ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बाबासाहब आंबेडकर बौद्ध धर्म के बडे उपासक थे. एक समय लुप्त हो रहे बौद्ध धर्म को बाबासाहब ने पुन: पुर्नजीवित किया था.
चक्रवर्ती सम्राट अशोक के पश्चात डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने भारतीय बौद्ध धर्म के लिए सर्वाधिक कार्य किया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने १३ अक्तूबर १९३५ में शुरु किए धम्म प्रवास का समापन १४ अक्तूबर १९५६ को धम्म दिक्षा के साथ किया. इस प्रकार डॉ. गवई ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकल्प अधिकारी विजय वानखडे ने की थी तथा संचालन अनिता गवई ने किया व आभार सागर जाखोटिया ने माना.

Related Articles

Back to top button