केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के साथ डॉ. गोविंद कासट ने जगाई आनंदवन की यादें
अमरावती/दि.6– चंद्रपुर निवासी केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता लप्पी भैया जाजोदिया के शारदा नगर स्थित मधुकुंज निवास पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट से मुलाकात हुई. अखिल हिंदी साहित्य सभा द्वारा आयोजित विभिन्न एक दिवसीय तीन सत्रीय कार्यक्रमों के उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शीलाताई डोंगरे द्वारा चिंतामणि सभागार एमआईडीसी रोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
हंसराज अहीर को लाने की जिम्मेदारी डॉ डोंगरे मैडम ने डॉ. गोविंद कासट को सौंप दिया गया था. डॉ. गोविंद कासट और उनके मित्र एहसास संस्था के अध्यक्ष एड. वीरेंद्र मिश्र के पास पहुंचे. उस समय मा. हंसराज अहीर, जिनके इस परिवार से बहुत मित्रतापूर्ण संबंध थे, उस समय आनंदवन से घनिष्ठ संबंध रखने वाले तथा कोढ़ी भाइयों से प्रियभाव रखनेवाले अहीर से मुलाकात के बाद डॉ. विकास भाई आमटे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद डॉ. गोविंद कासट ने अपने मित्रों की ओर से अहीर का अभिनंदन भी किया. इस अवसर पर लप्पीभैया, पवन, अंजू जाजोदिया, कमलकिशोर मालानी, करण धोटे, आकाश शिरभाते, सतीश शेंद्रे, अमोल इंगले, विजय शर्मा, अनिकेत जोशी, विजय सामरा, प्रथमेश पाटिल, रोशन गुप्ता आदि उपस्थित थे.यह विशेष प्रसन्नता की बात है कि, लप्पीभैया के अनुरोध पर हंसराज अहीर अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें तुरंत नागपुर के कार्यक्रम में जाना पड़ा. उनके द्वारा 17 महानुभावों का अभिनंदन किया गया. सभी आयोजकों ने अहीर की सराहना की और लप्पीभैया जाजोदिया को धन्यवाद दिया.