अमरावतीमहाराष्ट्र

सुमेरू वेदांत में मिशन टॅग ए बैग के लिए डॉ. गोविंद कासट ने दिया शुभशिर्वाद

अमरावती/दि.22– अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा मिशन टॅग ए बॅग यह अभियान अत्यंत परिणामकारक है. पॉलिथिन बैग्ज इस तार के टॅग को घर के घर में ही न रखे. इसे रास्ते पर अथवा नाली में न डालकर रिसायकलिंग देना है. उसी के साथ प्रत्येक को अपने साथ पतली व मजबूत ऐसी कपडे की थैली रखे व पर्यावरण सुरक्षा के इस अभियान में सहभागी हो. इस अनोखे अभियान को मेरा आशीर्वाद है. ऐसा प्रतिपादन अंध, दिव्यांग, मूकबधिर की उन्नति के लिए विगत 50 वर्ष बीत गए. ऐसा वक्तव्य समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट ने किया.
कार्यक्रम का संचालन चारूदत्त चौधरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन नचिकेत चौधरी ने किया. इस उपक्रम के लिए शिवानी चौधरी, ऐश्वर्या चाधरी, सुनील व बबीता दिवाण, डॉ. चंदनसिंह राजपूत, अविनाश राजगुरे, भूषण थोरात, सीमा सायगुंडे, अश्विनी ठाकरे, कांचन खेडकर आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button