अमरावतीमहाराष्ट्र

एमएमडब्ल्यू क्षेत्र कार्य विद्यार्थियों से डॉ. गोविंद कासट ने किया संवाद

अमरावती/दि.23– शहर के राजापेठ परिसर के स्व. दौलतभाई देसाई मतिमंद विद्यालय संस्था के अध्यक्ष डॉ. भोयर व मुख्याध्यापक जीवन गोरे के मार्गदर्शन में डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल को बीच में स्व. उपेंद्र गुलदेकर कार्यक्रम के अवसर पर गुलदेकर परिवार व मित्र मंडल ने भेंट दी थी.
मतिमंद विद्यार्थियों की समस्या, उनके पालकों की व्यथा, मतिमंद के लिए रहे कानून विषयक प्रावधान, दौलतभाई देसाई शाला परिसर, फिजियोथेरेपी सेंटर, नया स्टाफ आद सभी बातों का अवलोकन इस अवसर पर किया गया. संस्थाध्यक्ष व मुख्याध्यापक ने आस्थापूर्व सभी जानकारी दी. संस्था के शुरुआत से लेकर संस्थाध्यक्ष डॉ. विजय बंग द्वारा संस्था की स्थापना की गई, तब से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कासट इस संस्था से जुडे है. सभी कार्यक्रम के बाद एमएसडब्ल्यू मास्टर ऑफ सोशल वर्क पदवीधारक रहे डॉ. गोविंद कासट ने क्षेत्र कार्य के लिए उपस्थित रहे एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों से मुख्याध्यापक जीवन गोरे के जरिए संपर्क किया. इस अवसर पर विद्यापीठ के रासेयो के बाद बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू अभ्यासक्रम क्षेत्र कार्य आदि विषय पर विविध चर्चा की गई. सभी विद्यार्थियों को भेंट वस्तू प्रदान कर विद्यार्थियों की प्रशंसा की गई. इस अवसर पर दीपक दाव्हेकर, धनंजय गुलदेकर, डॉ. राजू डांगे, प्राचार्य संजय शिरभाते, आशा निचत, प्रभाताई आवारे और शाला का संपूर्ण स्टाफ, अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.

Back to top button