अमरावतीमहाराष्ट्र

करीना थापा का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.23– अपने घर के समीप अपार्टमेंट के एक फ्लैट में धुआं निकलता दिखाई देने पर अपनी जान की परवाह किए बगैर उस फ्लैट से गैस सिलेंडर निकालकर होने वाले हादसे को टालने वाली करीना अशोक थापा के इस सहासिक कार्य के लिए उसे सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह की स्मृति में दिए जाने वाला वीर बाल दिवस पर 26 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के हस्ते दिया जाएगा. जिसमें डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने करीना का अभिनंदन कर उसे शुभकामनाएं दी.

Back to top button