अमरावती

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल को बडे प्रमाण में रद्दी प्रदान

सार्वजनिक पुस्तकालय के राजन देशमुख का प्रयास

अमरावती- दि. 6 विगत 30 वर्ष लगातार ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकों की सेवा उपलब्ध करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता राजन देशमुख द्बारा सामाजिक सार्वजनिक पुस्तकालय की ओर से पुस्तकालय के 30 वें वर्धापन दिन निमित्त अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उसमें 30 वर्ष निरंतर सहयोग करनेवाले डॉ. गोविंद कासट को निमंत्रित कर उनका सत्कार कर अनेक कार्यक्रम में उनकी रद्दी से वृध्दि इस उपक्रम में बडे प्रमाण में परिश्रम पूर्वक सहयोग पुस्तकालय के राजेन्द्र देशमुख ने दिलवाए है.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सुदर्शन गांग प्रमुख अतिथि प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, रजिया सुलताना, शिवाजीराव झोंबाडे, राजू डांगे, विवेक गुल्हाने आदि की उपस्थिति में विनोद पुरी, विजय साडी सेंटर, मोहन पांढरीकर, तिरनदार फावडे, श्रावण पवार, अंकुश चौधरी, जनार्दन केचे, अंजूताई पांढरीकर, आय.एम. सै., प्रा. श्रीराम पांढरीकर, शेखर पंत, सुखदेव कापडे, सुरेश गाढवे, संजय कुलकर्णी, कल्पना कुलकर्णी, श्रीकृष्ण बालापुरे, ग्रीन टेक ब्रिक्स, अजय गौस, आकाश गोल्हरकर, राजेश मोरस्कर, प्रदीप पवार, अशोक महल्ले आदि को मित्रमंडल द्बारा दी गई. इस अवसर पर अर्चनाताई घिके, दमयंती उमेकर, प्रदीप जैन, अनिल बेले, कल्पना शेटे, राजन देशमुख, पंजाबराव सुंदरकर, संजय देशमुख आदि उपस्थित थे. संचालन आभार प्रदर्शन संदीप आकोलकर ने किया.

Related Articles

Back to top button