अमरावती

डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल द्बारा योगिता गिरासे का सत्कार

अमरावती/ दि. 21- तपोवन क्षेत्र के अंबिका नगर निवासी तथा पुरूषोत्तम रेेडे की सुपुत्री एवं पुलिस हे. कॉ. की पत्नी योगिता योगेश गिरासे एकता मंच फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष है. यह सब देखते हुए डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल ने योगिता योगेश गिरासे का सत्कार किया. कार्यक्रम में राजू डांगे, सलीम मीरावाले, इरफान अली, अरूणा इंगोले, सचिव नंदा वाघमारे, वर्षा भोयर, कीर्ति वरखेडे, नंदा ढोले, मनीषा मनोहरे, रजनी पांडे, तराना मोवाल, रेश्मा कदम उपस्थित थे. इस अवसर पर योगिता गिरासे ने कहा कि मैं अपने पिता का आशीर्वाद महसूस करती हूूॅ.

Back to top button