अमरावती- दि. 24 ‘सेवा यह एक आनंददायी व्रत है. मरीजों की सेवा करने का सौभाग्य मिला’. हंसमुख होकर ऐसा कहने वाले सेवाभावी व्रत को अंगीकार करने वाले अमरावती वासियों के लिए डॉक्टरी क्षेत्र में वरदान साबित होने वाले डॉक्टर यानि श्री गोविंद लाहोटी सर. उन्होंने उनकी उम्र के 60 वर्ष पूर्ण कर 61 वें वर्ष मेें पदार्पण करने निमित्त उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं!
‘जनसेवा यहीं ईश्वर सेवा’ मानने वाले डॉ. गोविंद लाहोटी सर गत 30 वर्षों से अमरावतीवासियों कोपने ‘नवजीवन’ हॉस्पीटल से अविरत सेवा दे रहे हैं. हॉस्पीटल के नाम में भी सत्यता है. पेशंट को नया जीवन ही प्राप्त होता है. वहां पर पेशंट रोते हुए जाता है क्योंकि कई बार दुर्घटना हुई की पहला नाम याद आता है लाहोटी हॉस्पीटल के सर का. आने वाले पेशंट का हंसते हुए उपचार करते हैं. व एन नया जीवन उन्हें प्राप्त करवाते हैं. सही में सर का व्यक्तित्व प्रेरणादायी है. 61 वें जन्मदिन निमित्त गत 15 दिनों में सर ने निःशुल्क सेवा दी. इसमें ऑपरेशन सेवा भी पेशंट को मिली. इसका लाभ सामान्य व गरीबों को वरदान साबित हुआ. सर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. शिविर का आयोजन भी सर द्वारा किया गया. स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली ुउनकी जीवन संगीनी डॉ. आभा लाहोटी मॅडम का साथ हमेशा रहता है. आभा मॅडम को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेंकाफी रुचि है. उनके हॉस्पीटल का स्टॉफ भी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सर का जन्मदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते हैं. सर भी स्टॉफ के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध से कार्यभार देखते हैं.
जीवन में कई लोग मिलते हैं, कुछ अच्छे, कुछ बुरे, कुछ कभी भी याद न रहने वाले और कुछ कायमस्वरुपी पेशंट के दिलों में घर बनाकर रहने वाले व्यक्तित्व डॉ. लाहोटी सर.
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
– प्रा. विजया नानासाहेब वानखडे, सुरभी विहार अमरावती
मो. नं. 9665747695