अमरावतीमुख्य समाचार

रक्तदान कर मनाया गया डॉ. गोविंद लाहोटी का जन्मदिन

अमरावती/दि.24- शहर के ख्यातनाम अस्थिरोग विशेषज्ञ तथा गर्ल्स हाईस्कुल चौक स्थित नवजीवन अस्पताल के संचालक डॉ. गोविंद लाहोटी का जन्मदिवस आज उनके मित्र परिवार द्वारा भव्य रक्तदान शिबिर आयोजीत करते हुए मनाया गया. सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिबिर में 69 यूनिट रक्त संकलित हुआ.
इस अवसर पर श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिती के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी व सदस्य ओमप्रकाश नावंदर, हरीश राठी, विजय खजांची, पवन गट्टाणी, डॉ. मुकेश लढ्ढा, संत निरंकारी मिशन के अध्यक्ष महेश पिंजानी व सहसंयोजक सुनील शादी, साईं डॉ. संतोषकुमार नवलानी के सुपुत्र गौतम नवलानी तथा अनिल पंजवानी, नितीन ढोले, रोहित राउत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस शिबिर में रक्त संकलन करने हेतु अमरावती रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, मोहन लढ्ढा, हरी पूरवार, राकेश ठाकुर व शैलेश चौरसिया तथा पीडीएमसी ब्लड बैंक के डॉ. श्रृति उमाले, संजय दहीकर, वंदना चौधरी, अमित धरणे, निलेश चौखंडे व अमोल तेटू ने महत प्रयास किये.

Back to top button