अमरावती

डॉ. हंतोडकर, डॉ. जैन, डॉ. केडिया का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चयन

डॉ. हंतोडकर एवं डॉ. जैन कई वर्षो से महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है

अमरावती/ दि. 16– इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन की राज्य इकाई 10 दिसंबर को संपन्न हुई. आम सभा में अमरावती से डॉ. नविन हंतोडकर, डॉ. निखिल जैन एवं डॉ. समीर केडिया का एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चयन किया गया. हर वर्ष महाराष्ट्र राज्यभर से 40 डेंटिस्ट का आमसभा के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर चयन होता है. डॉ. हंतोडकर एवं डॉ. जैन विगत कई वर्षो से राष्ट्रीय कार्यकरिणी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है जबकि डॉ. केडिया का चयन पहलीबार हुआ है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऐसोसिएशन के सामान्य मामलों को निर्देशित और विनियमित करती है और राज्य एवं स्थानीय शाखाओं तथा रक्षा शाखा एवं व्यक्तिगत सदस्यों के सभी मामलों में इसका निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. एसोसिएशन के पुस्तकालय और अन्य सभी संपत्तियों के रखरखाव और प्रशासन की देखभाल करना, एसोसिएशन के प्रकाशनों के संगठन और दिशा की जिम्मेदारी, विभिन्न प्रकाशनों की नीतियां तय करना और विभिन्न नए प्रकाशनों को शुरू करना, विभिन्न दिशा- निर्देशों को बनाना, बदलना या संशोधित करना, समय-समय पर सदस्यता शुल्क की समीक्षा, संशोधन ओर अनुशंसा करना, उप-समितियों की नियुक्ति एवं उनका अवलोकन करना एवं समय-समय पर सरकार या सार्वजनिक निकायों के समक्ष एसोसिएशन के हित का प्रतिनिधित्व करना आदि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यो एवं अधिकारों में शामिल होता है.

 

Related Articles

Back to top button