डॉ. हसीना शाह अमरावती भूषण पुरस्कार 2025 से सम्मानित
एक रंगारंग कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के हाथों मिला अवार्ड

अमरावती/दि.19-पिछले अनेक वर्षों से लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी के तरफ से सामाजिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष उल्लेखनीय कार्य करनेवाले अनेक मान्यवरों को अमरावती भूषण पुरस्कार से नवाजा जाता रहा हैं, इस साल महिला उद्योजक की कैटेगिरी में अमरावती शहर की सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, ब्यूटीशियन और युवा उद्योजिका डॉ. हसीना शाह का चयन उनके द्वारा अनेक क्षेत्रों में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया. शहर की प्रतिष्ठित लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा कॉलेज ऑफ एनिमेशन एंड बायोइंजीनियरिंग कॉलेज के भव्य प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ कटियार एवम पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों डॉ. हसीना शाह को अमरावती भूषण पुरस्कार 2025 से नवाजा गया.
गौरतलब हैं कि डॉ. हसीना शाह ब्यूटीशियन होने के साथ साथ एक उद्योजिका भी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आर्थिक विकास, आरोग्य और महिला सक्षमिकरण, मासिक धर्म जनजागृति, रोजगार, शैक्षणिक आरोग्य, सांस्कृतिक, और सौंदर्यशास्त्र में हजारों महिलाओंको प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। उसी तरह उन्होंने झील इंटरनैशनल अकादमी के माध्यम से करीब दो हजार महिलाओंको स्वयंम सैनिटरी नैपकिन बिजनेस के जरिये रोजगार दिलाया. अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ कोरोना काल के दौरान अनेक जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएं पहुँचाई जिसके कारण उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. बता दे कि डॉ.हसीना शाह के द्वारा किये गए अनेक कार्यो को देखते हुवे उन्हें कई राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके है, जिसमें सावित्रीची लेक, अमरावती आयकॉन, युथ बिझनेस वूमन ऑफ द इयर, वूमन अचिवर अवॉर्ड, महाराष्ट गौरव विशेष उल्लेखनीय हैं. उन्होंने अपनी हिम सोसायटी के माध्यम से अनेक रोजगार सेमिनार लिए. डॉ. हसीना शाह ने महिलाओं के अधिकार के लिये लगातार संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाया, जिसके कारण उन्हे आंतरराष्टीय मानवाधिकार संघटन की ओर से भी सम्मानित किया गया, उसी तरह हल्दी कुमकुम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हजारो महिलाआेंं को नि:शुल्क सॅनिटरी नॅपकिन वितरण तथा मासिक धर्म समुपदेशन किया. डॉ. हसीना शाह पिछले 15 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य कर रही हैं, जिसे करने के लिए उन्हें अपने परिवार का साथ समय समय पर मिलता रहा. वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, और पति को देती है. उन्हें पुरस्कार मिलने पर उनके सभी इष्ट मित्रों और करीबी रिश्तेदारों ने उनका अभिनंदन किया हैं.