अमरावती

डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल का दशकपूर्ति वर्ष के उपलक्ष्य में विविध उपक्रमों का आयोजन

पत्रकार परिषद में संस्थाध्यक्ष श्रॉफ ने दी जानकारी

अमरावती-/दि.17 जनकल्याण सेवा संस्था द्वारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल का यह दशक पूर्ति वर्ष है. दशकपूर्ति वर्ष निमित्त डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के कार्यों व संस्था द्वारा चलाये जाने वाले एवं प्रस्ताविक प्रकल्पों की विशेष जानकारी देने हेतु जनकल्याण सेवा संस्था द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया.
इस समय संस्थाध्यक्ष श्राफ ने हॉस्पिटल की जानकारी देते हुए कहा कि 2005 में जनकल्याण सेवा संस्था अस्तित्व में आयी. संस्था द्वारा शुरुआत में विविध सामाजिक कार्य करने के पश्चात वैद्यकीय प्रकल्प साकारने का संकल्प किया. 2012 मेंं सेवा, स्वास्थ्य व सहयोग इस त्रिसूत्री पर काम करने वाले डॉ.हेडगेवार मल्टीस्पेशालिटी धर्मार्थ अस्पताल की स्थापना मुधोलकर पेठ में हुई. हॉस्पीटल में 25 बेड की व्यवस्था हुई. हॉस्पिटल में निजी अस्पताल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सहूलियत में उपचार दिया जाता है. इस हॉस्पिटल में सर्जरी, स्त्री रोग व प्रसुति शास्त्र,बालरोग,दंत व मुख रोग,मेडिसीन, अस्थिरोग,मेेंदू व मनोरोग तज्ञ, कान, नाक, गला तज्ञ एवं सिर व गले के कैंसर के 22 तज्ञ डॉक्टर्स उपलब्ध है.संस्था की ओर से आज रुग्ण सेवा सदन, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी आयसीयु एवं सेवा प्रकल्प ऐसे 4 प्रकल्प चलाये जा रहे हैं. राजापेठ परिसर स्थित नंदा मार्केट में 15 बेड, आयसीयु सहित 32 बेड के भाराणी मेमोेरियल क्रिटिकल केयर युनिट संस्था ने साकार किये हैं. यहां पर भी शहर की तुलना में सहूलियत में उपचार दिया जाता है. यहां पर शीघ्र ही सिटी स्कैन सुविधा शुरु करने का मानस उन्होंने इस समय व्यक्त किया.
सेवा वस्ती स्वास्थ्य प्रकल्प संस्था द्वारा गरीब मरीजों का उपचार किया जाता है. शहर में कुल 75 सेवा वस्ती होकर 5 सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य सेवा देने का कार्य शुरु है. यह कार्य 25 सेवा बस्तियों में विस्तारित करने का संस्था का मानस है. हॉस्पिटल में ग्रामीण भाग के मरीजों को स्वास्थ्य सेवा सीधे मरीजों के द्वार पर दी जाने के लिए विंगर एंबुलेंस- घुमता अस्पताल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. ग्रामीण भाग के 6 गांवों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं नांदगांव तहसील के टिमटाला में संवेदना स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गांववासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है. 10 गांवों के मरीज इस केंद्र में विविध सुविधाओं का लाभ लेते हैं. इसके साथ ही ज्येष्ठ नागरिकों के लिए घरपहुंच स्वास्थ्य जांच सुविधा देने वाला अक्षयवट योजना शुरु करने वाला यह एकमात्र हॉस्पिटल है. विगत 10 वर्षों में हॉस्पिटल ने मरीजों का विश्वास जीता है. हॉस्पिटल द्वारा आगामी 20 व 21 अगस्त को ‘धारणी-द-फेमिकॉन’ इस वैद्यकीय परिषद का आयोजन किया गया है.
डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व इंडियन मेडिकल असोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल असोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को महिला स्वास्थ्य विषय पर ‘धारणी-द फेमिकॉन’ इस भव्य वैद्यकीय परिषद का आयोजन किया गयै हा. इस परिषद का उद्घाटन शनिवार 20 अगस्त की शाम 7 बजे होटल पॉईंट मानसरोवर में किया जाएगा. वैद्यकीय क्षेत्र में नामांकित नागपुर, मुंबई, यवतमाल सहित अमरावती के अनेक डॉक्टर्स वक्ता के रुप में सहभागी होंगे. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के स्तनपान कैंसर रोग पर काम करने वाली संपूर्ण टीम इस परिषद के लिए दाखल होगी. अनुभवी वक्ताओं की उपस्थिति के कारण संपूर्ण विदर्भ से सभी स्पशालिटी के 300 से अधिक डॉक्टर्स परिषद में उपस्थित रहेंगे. अमरावती की प्रसिद्ध व वरिष्ठ स्त्री रोग तज्ञ डॉ. पुष्पा सोमवंशी इस परिषद की ऑर्गनायजिंग चेयरमेन होने के साथ ही डॉ.मानसी कविमंडन सचिव हैं. परिषद में आयएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी सहित डॉ.शर्मिष्ठा बेले,डॉ. सुयोगा पानट, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. नीरज मुरके आदि अनुभवी डॉक्टर्स मांगदर्शन करेंगे. डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के व नये से कार्यरत भाराणी क्रिटिकल केयर युनिट के डॉक्टर्स की संपूर्ण टीम आयोजन में सहभागी है.
श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में जनकल्याण सेवा संस्था के संस्थाध्यक्ष अजय श्रॉफ,सचिव गोविंद जोग,कोषाध्यक्ष अनिल देशमुख,प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर,डॉ.मानसी कविमंडन, अविनाश भोजापुरे उपस्थित थे.
तेजस्विनी पुरस्कार से तीन होगी सम्मानित
आदिवासी के श्रम को प्रतिष्ठा प्राप्त करवाने वाले धारणी के संपूर्ण बांस केंद्र,लवादा की संचालिका निरुपमा देशपांडे,नागपुर की निरामय बहु.सेवा संस्था की,मानसिक रुग्णों के लिए कार्य करने वाली डॉ. उर्मिला क्षीरसागर व मुंबई की स्त्री रोग तज्ञ डॉ. तरु शाह इन तीन महिलाओं का असामान्य सामाजिक कार्य निमित्त तेजस्विनी पुरस्कार देकर वैद्यकीय परिषद में सम्मान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button