अमरावतीमहाराष्ट्र

न्यू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद पर डॉ. हेमंत देव

उपाध्यक्ष राजेश टारपे का चयन

अमरावती/ दि. 30शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर बडनेरा के न्यू एज्युकेशन सोसायटी के त्रिवार्षिक चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. उसमें डॉ. हेमंत देव की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजेश टारपे का चयन किया गया है. संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया है.
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. बलिराम ग्रेसपुंजे, रामेश्वर लॉड, आनंदराव इंगोले, सुरेश मेठी, महादेवराव चकुले, देवेन्द्र जोशी, सोमेश्वर मोरे, सोमेश्वर इंगोले, रमेशराव सुने का समावेश किया गया है. चुनाव अधिकारी के रूप में रोडगे व पारडसिंगे ने काम संभाला.् चुनाव प्रक्रिया के लिए न्यू एज्युकेशन सोसायटी के सर्वसाधारण सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. न्यू एज्युकेशन सोसायटी यह बडनेरा परिसर की पुरानी व विख्यात शिक्षण संस्था है. संस्था द्बारा बडनेरा में गांधी विद्यालय, गांधी कनिष्ठ महाविद्यालय, गांधी प्राथमिक शाला मराठी और इंग्लिश मीडियम तथा अंजनगांव बारी में जनता विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय शालाए संचालित की जाती है. संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का सभी ने अभिनंदन किया है. संस्था के सर्वांगीण विकास के लिए और भी चिकाटी से प्रयास करने का मनोगत अध्यक्ष डॉ. हेमंत देव व उपाध्यक्ष राजेश टारपे ने व्यक्त किया है.

Back to top button