डॉ. इंदरलाल गेमनानी बने पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष
तीसरी बार सर्व सहमति से चयन

अमरावती/दि. 5-पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प की हाल ही में आमसभा का आयोजन किया गया था. आमसभा में अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव पर चर्चा करने के पश्चात अध्यक्ष के लिए एकमात्र नाम इंदरलाल गेमनानी का सर्वसम्मति से आमसभा के सामने रखा गया. जिसमें उन्हें दो वर्ष के लिए पूज् पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.
स्थानीय रामपुरी कैम्प स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित आमसभा में सर्वप्रथम पूर्व कार्यकारिणी द्बारा सालाना रिपोर्ट पेश की गई. सचिव मोहनलाल आहूजा ने आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया. इसके अलावा निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी ने सालभर चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. जिसमें पूज्य पंचायत द्बारा किए गये कार्य और उसमें समाज का मिला योगदान इन सभी की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई. सभा के नियमित कामकाज के पश्चात नये प्रस्ताव भी रखे गये. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए. इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई.
आमसभा में प्रस्ताव पेश होते ही रामपुरी कैम्प पत्रकार कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी, सिध्दी विनायक कॉलोनी, रामलक्ष्मण संकुल, गोकुलधाम सोसायटी, प्लैटिनम एम्पायर के सभी सिंधी समाज बंधु करीबन 600 सदस्यीय इस आम सभा में शामिल थे. उन सभी ने निवर्तमान अध्यक्ष सहित वर्तमान कार्यकारिणी द्बारा लगातार 4 वर्षो से किए जा रहे कार्यो को लेकर समाधान व्यक्त किया और आगामी दो वर्ष के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को ही नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया. डॉ. इंदरलाल गेमनानी को आगामी दो वर्ष के लिए पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.
इसके अलावा सचिव पद पर मोहनलाल आहूजा, उपाध्यक्ष पद पर माणिकमल लुल्ला, मोहनलाल आहूजा, मुरलीधर उदासी, मोतीराम मनोजा का चयन किया गया. वहीं सहसचिव पद पर राजकुमार मनोजा व विजयकुमार पिंजानी की नियुक्ति की गई तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुरेशकुमार गंगवानी का चयन किया गया तथा सलाहगार में मिलनमल जेसवानी, रमेशलाल पंजाबी, केशवलाल छाबडिया, नारायणदास बुधवानी, धरूशाराम सारानी व कार्यकारिणी सदस्यों में श्रावणकुमार धामनानी, कन्हैयाल ढालवानी, जेठानंद भोजवानी, अनिलकुमार जीवतानी, विशालकुमार पिंजानी, चंद्रलाल लुल्ला, दिलीपकुमार नागवानी, हरेशकुमार सुंदरानी, विजयकुमार खत्री, मोतीराम दलवानी, राजेशकुमार धनकानी, गोविंदराम आडवानी, रामचंद्र बजाज, रमेशलाल रूपेजा, मिरचुमल वादवानी का समावेश किया गया. आमसभा में कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का उपस्थित समाज बंधुओं ने अभिनंदन किया और शुभकामनाए दी.