अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. जागृति शाह और जम्बो कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

गुजराती महिला मंडल

* कोर कमिटी में राजा, चावडा, बेद, पटेल, हिंडोचा का समावेश
अमरावती/दि.18 – श्री गुजराती समाज अमरावती अंतर्गत श्री गुजराती समाज महिला मंडल अमरावती का सोमवार को स्थानीय मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ. समाजबंधुओं से खचाखच भरे सांस्कृतिक भवन में गुजराती समाज की पूर्व महिला अध्यक्ष वासंतीबेन राजा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जागृति शाह को विधिवत पदभार सौंपा.
समारोह की अध्यक्षता गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट ने की. इस अवसर पर श्री गुजराती समाज के सचिव अमृतभाई पटेल, उपाध्यक्ष प्रदीपभाई वेद, कोषाध्यक्ष सिमेशभाई श्रॉफ, सहसचिव मणिकांतभाई दंड, उपाध्यक्ष प्रणवभाई लाठिया, हरिशभाई लाठिया, श्री गुजराती समाज की पूर्व महिला अध्यक्ष वासंतीबेन राजा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जागृतिबेन शाह, डॉ. कुंजन बेद, हेमाबेन पटेल, हार्दिक पटेल, जय जोटामिया, प्रीतमभाई शाह, श्रेयस राजा, अतुल सेठ आदि मंचासीन थे. सर्वप्रथम भारत माता के तैलचित्र का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर कु. लहेर पारेख ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. इसके पश्चात समारोह की शुरुआत हुई. श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट ने श्री गुजराती महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जागृति शाह के नाम की घोषणा की. डॉ. जागृति शाह के नाम की घोषणा के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कोर कमिटी की 10 महिला सदस्य तथा जम्बो कार्यकारिणी की 24 महिला सदस्यों के नामों की घोषणा कर सभी को मंच पर आमंत्रित किया,

सभी के मंच पर पहुंचने के पश्चात दिलीपभाई पोपट ने महिला मंडल की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के कुल 34 सदस्यों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाजहित में कार्य करने का आग्रह किया. समारोह के अंत में श्री गुजराती समाज के सचिव अमृतभाई पटेल ने आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन सिद्धि सेठिया तथा प्रणव सेठ ने किया.
इस अवसर पर श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, श्री गुजराती महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जागृति शाह, पूर्व अध्यक्ष वासंतीबेन राजा, सचिव प्रदीपभाई पटेल ने अपने-अपने विचार रखे.

पदग्रहण समारोह अवसर पर चंद्रकांतभाई पोपट, अनिलभाई पंड्या, अमितभाई देसाई, भूषणभाई पडिया, राजेंद्रभाई पारेख, फिलिप कोठारी, श्रद्धा वसाणी, रेखा तन्ना, हंसाबेन पोपट, मालतीबेन आडतिया, लहेर पारेख, हिना आडतिया, जय जोटामिया, प्रियंका, श्रॉफ, विजयभाई गगलाणी, अतुलभाई सेठ, हरिशभाई उपाध्याय, गोविंदभाई पटेल, अभी देसाई, शैलेषभाई चावडा, पूजाबेन सेठ, श्वेताबेन राजा, कोमलबेन गगलानी, हर्षदभाई उपाध्याय, पप्पूभाई गगलानी, रतीभाई हिंडोचा, सुरेशभाई राजा, नलिन पडिया, मनोजभाई टांक, अतुलभाई सेठ, रमेशभाई वस्ताणी, राजूभाई पटेल, नितिनभाई गगलानी, प्रणय सेठ, बच्चूभाई पारेख, विजयभाई गगलानी, एड. धर्मेंद्र सागलानी, गुजराती युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष केतन सेठिया, जय जोहंगिया, वर्तमान अध्यक्ष हार्दिक पटेल, जयेष पटेल, शैलेष चावला, गोविंदभाई पटेल, नरोत्तमभाई सेठिया, आकाश वस्ताणी, जय हिंडोचा, सुरेशभाई राजा, किरीटभाई राजा, विनोदभाई तन्ना, अमिषभाई राजा, धर्मेशभाई सागलानी, जीतूभाई धाबलिया आदि उपस्थित थे.

कोर कमिटी में कुल 10 सदस्य हैं. इसमें प्रमुखता से अध्यक्ष डॉ. जागृतिबेन शाह, पूर्व अध्यक्ष वासु राजा, उपाध्यक्ष हिना चावडा, सुहास सेठ, सचिव डॉ. कुंदन बेद, हेमा पटेल, सहसचिव नीना देसाई, हेतल हिंडोचा, पीआरओ राधा राजा, माधवी लोटिया का समावेश है.
एक्जिकेटिव कमिटी में कुल 24 सदस्य हैं, जिसमें प्रमुखता से हंसा पोपट, संगीता राजा, नेहा राजा, रीटा गगलाणी, नीता कक्कड, गौरी आडतिया, सरला तन्ना, सरस्वती पटेल, डॉ. मोना आडतिया, अदिती श्रॉफ, सपना कामाणी, इला कोठारी, अनीता दोशी, सोनल मिराणी, वैशाली पंड्या, पूजा गणात्रा, स्मिता उपाध्याय, चेतना सेठ, वंदना लाठिया, निधि वसाणी, शिल्पा पारेख, काजल दोशी, वंदना टांक, अनुष्का शाह, शुभांगी शाह, विनस दोशी, अंजू सागलाणी तथा कोमल मेटांगिया का समावेश है.

* आज मैं समाज के इस गरिमामय पद पर आसीन होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. समाज ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं. अध्यक्ष पद के इस सफर में मैं सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी. इस पर आसीन होने के लिए पूर्व अध्यक्ष वासंतीबेन राजा का मुझे मार्गदर्शन और सहयोग मिला है. जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं.
– डॉ. जागृतिबेन शाह, अध्यक्ष,
श्री गुजरावती समाज महिला मंडल, अमरावती.

* समाज के सभी मान्यवरों की उपस्थिति में श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष के नाते श्री गुजराती महिला मंडल की अध्यक्ष के रुप में डॉ. जागृतिबेन शाह के नाम की मैं घोषणा करता हूं. साथ ही मैं उन्हें अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता हूं. इसके साथ ही उनके द्वारा घोषित सभी सदस्यों को भावी कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेरित करता हूं.
– दिलीपभाई पोपट, अध्यक्ष,
श्री गुजराती समाज, अमरावती.

 

Related Articles

Back to top button