अमरावती/दि.9 – शहर के सुप्रसिद्ध एक्स-रे तज्ञ डॉ. जयभारत पोटोडे का विजयी किरणाचा कल्पवृक्ष काव्य संग्रह हाल ही में प्रकाशित हुआ. जिसका विधिवत विमोचन मुधोरकर पेठ स्थित उनके अस्पताल के सभागृह में आयोजित समारोह में किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रा. पी.एन. देशमुख ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, प्रा. कल्पना देशमुख, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई उपस्थित थे. डॉ. जयभारत पोटोडे व्दारा लिखित काव्य संग्रह में 17 कविताओं का समावेश है.
विमोचन समारोह का प्रास्ताविक डॉ. शीतल पोटोडे ने किया तथा काव्य संग्रह की भूमिका डॉ. शोभा पोटोडे ने विषद की. काव्य संग्रह का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवक गोविंद कासट, प्रा. सुभाष गवई, प्रा. कल्पना देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर डॉ. जयभारत पोटोडे का सत्कार किया गया. समारोह का संचालन शशिकांत पोटोडे ने किया तथा आभार राहुल पोटोडे ने माना. इस समय भगवती वाटाणे, निलय देशमुख, भाऊ साहब जगताप, घनश्याम गांधी, अरुण वानखडे, विवेक मुंजेवार उपस्थित थे.