अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. जूही बजाज एमडीएस में रही द्बितीय टॉपर

शहर और बजाज परिवार का किया नाम रोशन

अमरावती/दि.11-स्थानीय बजाज परिवार की बडी बहू डॉ. जूही बजाज ने एमडीएस में द्बितीय टॉपर रही. डॉ. जूही बजाज ने वरियता सूची में स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन किया है. डॉ. जूही बजाज ने पहले बीडीएस की डिग्री हासिल की. वे छत्री तालाब मार्ग पर स्थित ओम डेंटल क्लीनिक का संचालन कर रही है. उन्होंने न्यू हारीजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इन्स्टीट्यूट बिलासपुर छत्तीसगढ से 3 साल का एमडीएस प्रोस्थो डेंटिस्ट एंड क्राउन एंड ब्रिज कोर्स किया गया है. वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय आयुष हेल्थ एंड सायंस युनिवर्सिटी छत्तीसगढ से उन्होंने एमडीएस द्बितीय टॉपर रैकिंग हॉसिल की.
डॉ. जूही बजाज के पिता भगवानदास थदलानी प्रोफेसर है तथा मां अंजू गृहणी है. साल 2019 में डॉ. जूही का दीपेश बजाज के साथ विवाह हुआ. पुत्री दित्या का परिवार में आगमन होने तथा नीट में सिलेक्शन होने के बाद डेंटिस्ट क्षेत्र में एमडीएस करने का निर्णय उन्होंने लिया. परिवार ने भी उनका समर्थन करते हुए आगे की पढाई के लिए प्रोत्साहित किया. पति इंजीनियर दिपेश व देवर जतीन, देवरानी डॉ. अनुशा बजाज ने विशेष सहयोग दिया. डॉ. अनुशा व डॉ. जूही दोनों ही बीडीएस है और उन्होंने डीएनवाईएस की डिग्री प्राप्त की ह््ै.
डॉ. जूही बजाज के पति इंजीनियर दीपेश बजाज माया कोचिंग लर्निंग सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को कोचिंग देते हैं. संजीवनी क्लीनिक की संचालिका डॉ. रोमा बजाज और सफल बिजनेस मैन राजेश बजाज की डॉ. जूही बजाज पुत्रवधु हैं. साथ ही बजाज परिवार के भीष्म पितामह भजनलाल बजाज की डॉ. जुही बजाज पौत्र वधु है. उनकी इस उपलब्धि पर बजाज परिवार व रायपुर के थदलानी तथा भिलाई के पोपटानी परिवार द्बारा उनका अभिनंदन किया जा रहा हैं.

बजाज परिवार में बहू को पढाने की आदर्श परंपरा
बजाज परिवार में बहू को पढाने की आदर्श परपंरा रही है. नागपुर की रोमा आहुजा का विवाह बजाज परिवार में होने के बाद सास माया बजाज व ससुर भजनलाल बजाज तथा पति राजेश बजाज ने उन्हें पढने के लिए प्रेरित किया है. डॉ. रोमा बजाज संजीवनी क्लीनिक का संचालन कर रही है. उसी परंपरा को दोहराते हुए बजाज परिवार के राजेश बजाज व परिवार के वरिष्ठ भजनलाल बजाज तथा परिवार के इंजीनियर दीपेश बजाज, जतीन बजाज, डॉ. अनुशा बजाज ने डॉ. जूही बजाज को पढाई के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहयोग प्रदान किया. जिसके चलते डॉ. जूही ने एमडीएस में टॉपर द्बितीय रैंकिंग हासिल की.

Back to top button