अमरावती

डॉ. कालमेघ के अस्पताल का पुनर्जीवन, डॉ. निकम देंगे सेवा

शंकरबाबा के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.27– गाड़गेनगर उड़ानपुल के पास डॉ. कालमेघ गरीब मरीजों का अल्प शुल्क में उपचार करते थे. उनका अस्पताल एक मंदिर समान था. जहां गरीबों को रोगों से निजात मिलती थी. ऐसे अस्पताल में पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्यामसुंदर निकम सेवा देंगे, डॉक्टर देवो भवः. इन शब्दों में अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर ने डॉ. कालमेघ को याद किया. उसी प्रकार डॉ. निकम को शुभकामनाएं दी. वे डॉ. कालमेघ के अस्पताल के दोबारा शुरु होने उपलक्ष्य उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे. उन्होंने डॉ. कालमेघ की सेवाओं का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. अमरावती के पूर्व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निकम अब इस अस्पताल में मरीजों की जांच और उपचार करेंगे.
इस समय दिगंबर काले, मनोहर कडू, प्रशांत सोनारे, कवियकर, वन अधिकारी डॉ. बारस्कर, डॉ. गौरव गोहाड, अविनाश पेठे, हुजुबा गौरवाला, पंकज मुंदेकर और स्व. डॉ. कालमेघ के रिश्तेदार व मित्र परिवार उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि कैंसर और अन्य व्याधी से ग्रस्त गरीब लोगों का उपचार डॉ. निकम करेंगे.

Back to top button