अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. कमल राऊत का शोधप्रबंध प्रकाशित

मित्र परिवार ने दी शुभकामना

अमरावती /दि. 10– डॉ. कमल राऊत मुळव्याध व भगंदर तज्ञ के तौर पर गंगास्मृति अस्पताल यशोदा नगर चौक पर पिछले 40 वर्षों से कार्य कर रहे है. उनके अनेक व्याख्यान अखबारों में प्रकाशित हुए है. उन्होंने पिछले अनेक दिनों से अपनी चिकित्सा अनुभव के अनुसार विविध बीमारियों पर संशोधनात्मक अभ्यास कर सफल निष्कर्ष निकाला है और उनका जर्नल ऑफ प्रिव्हेंटिव्ह मेडीसीन एंड होलीस्टीक हेल्थ में शोधप्रबंध प्रकाशित हुआ.
उनकी इस सफलता पर क वानखडे, एड. पी.एस. खबी.बी. मेश्राम, अनिल भटकर, बन्सी भटकर, दीपडसे, एड. मनीष शिरसाट, जयंत डोंगरे, संजय बाले, दिनेश बनसोड, विलास नाईक, डॉ. रोशन राऊत, डॉ. रसिका राऊत, डॉ. रमेश उपाध्ये, डॉ. शरद जुनघरे, डॉ. माया राऊत, प्रा. जगदीश गोवर्धन, प्रा. के. एस. बनसोड ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button