डॉ कमला गवई को जीवन गौरव पुरस्कार
केंन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया संम्मानित

अमरावती/दि.11– विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में ग्लोबल फाउंडेशन नई दिल्ली यहा राष्ट्रिय नारी शक्ती संम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. जिसमें पुर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमल गवई को केंन्द्रिय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर केंन्द्रिय मंत्री रामदास आठवले ने कहा की डॉ. कमलताई गवई का जिवन संघर्ष समाज के लिए प्रेरणा दायी है. उनके संघर्ष का आज महिला दिवस पर महिलाओं ने आदर्श लेना चाहिए मेरे लिए उन्हे इस पुरस्कार से सम्मानित करना गौरव की बात है. नई दिल्ली में अमरावती के सुपुत्र डॉ. मनिष गवई व्दारा इस आयोजन को लेकर डॉ. कमल गवई ने मनिष गवई का आभार माना. सत्कार समारोह का उद्याटन राष्ट्रिय महिला आयोग अध्यक्षा विजया रहटकर ने किया. तथा प्रमुख अतिथी के रूप में केंन्द्रिय मंत्री रामदास आठवले, पुर्व केन्द्रिय विदेश मंत्री मिनाक्षी लेखी जिले के सांसद बलवंत वानखडे, भारत सरकार अनुसुचित जाती आयोग की पुर्व सदस्य सुरेखा लामतुरे उपस्थित थी.