अमरावतीमहाराष्ट्र

शिंदे सेना ओबीसी-वीजेएनटी के जिलाध्यक्ष डॉ. करडे और बोबडे बने

प्रदेशाध्यक्ष की कमान बालासाहेब किसवे के हाथों में

अमरावती /दि. 8– महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार व शिवसेना के मुख्य सचिव संजय मोरे, शिवसेना वीजेएनटी/ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष व पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर भेडबकरी महामंडल के उपाध्यक्ष बालासाहेब किसवे ने मुंबई में अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर डॉ. मेघश्याम करडे व प्रकाशराव बोबडे की नियुक्ति की है.
इस अवसर पर बालासाहेब किसवे ने मुख्य प्रवाह से वंचित रहनेवाले बारा बलुतेदार, 18 उपजाति के जनसमूह को संगठित कर राज्य के ओबीसी, भटक्या विमुक्त जाति को न्याय देने के लिए प्रयास करने का आवाहन राज्य के सभी जिलाध्यक्षों से किया. किसी पर भी अन्याय होने पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व संपूर्ण शिवसेना अपने साथ तटस्थ खडी रहेगी, ऐसा प्रतिपादन बालासाहेब किसवे ने किया. इस अवसर पर राज्य चयन समिति सदस्य तथा सोशल मीडिया प्रसिद्धी प्रमुख संजय कुसलकर, अनिल पाटिल धमणे, सचिन धायगुडे, पंढरी जायनुरे व सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. शिवसेना ओबीसी-वीजेएनटी जिलाध्यक्ष पद पर डॉ. मेघश्याम करडे व प्रकाशराव बोबडे की नियुक्ति होने पर मित्रगण व समाज बंधुओं ने उनका अभिनंदन किया है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष करडे व बोबडे ने शिवसेना के विचार व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सपना साकार करने के लिए आवश्यक सभी प्रयास करने का निर्धार व्यक्त किया है.

Back to top button