अमरावती

डॉ. केतकी भोकरे राष्ट्रीय संशोधन पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.6 – नई दिल्ली में 3 अप्रैल 2021 को इनोव्हेटीव एज्युकेशन एंड सायंटिफिक रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संशोधन प्रकाशन पुरस्कार समारोह में डॉ. केतकी कालेले भोकरे को लगभग 3 पुरस्कार घोषित किए गये. इसमें प्रमुख पुरस्कार प्रशंसनीय मुख्य संपादक है. महाराष्ट्र में केवल डॉ. केतकी ही पुरस्स्कार से सम्मानित हुई है. यह पुरस्कार डॉ. प्रकाश चंद्रा, डॉ. जयंत शर्मा और निकिता पंडित द्वारा आभासी बैठक में घोषित किया गया.
डॉ. केतकी को 5 मई 2020 को जनरल ऑफ ओरल मेडीसीन , ओरल सर्जरी, ओरल पॅथॉलॉजी एण्ड ओरल रेडिओलॉजी यह जनरल के मुख्य संपादक का पद दिया गया है. एक वर्ष में देश और परदेश में यह जनरल प्रगति की समीक्षा लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
इस पुरस्कार के लिए डॉ. केतकी ने परमेश्वर व सभी शुभचिंतको का आभार माना है व अपने संशोधन प्रकाशन स संपादन की सेवा विदर्भ के सभी परिश्रमी संशोधक तक पहुंचाने का ध्येय रखती है जिससे विदर्भ के अधिक से अधिक संशोधन दुनिया के स्तर पर पहुचाने में मदद होगी और वैदर्भीय बुध्दिमत्ता को अच्छा प्रतिसाद मिलेगा.

Back to top button