मूर्तिजापुर/दि.6 – शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डॉ. खुशबू स्वप्निल गुल्हाने की गुरुवार सबेरे संदिग्ध मृत्यु हो जाने से यहां चर्चा उफान पर है. बताया गया कि, डॉ. खुशबू गुल्हाने का 8 दिन पहले कंझरा रोड पर उनके फार्महाउस के पास गाडी से गिर जाने के कारण अपघात हुआ था. उन्हें शहर के प्रसिद्ध अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजुक होने से उन्हें नागपुर के बडे निजी अस्पताल में रेफर किया गया. वहां भी 6 दिनों से उपचार चल रहा है. गुरुवार सबेरे मृत्यु का समाचार आ पहुंचा.
* शाम को अंतिम संस्कार
शहर के डॉ. गोविंदराव और डॉ. ज्योति गुल्हाने की पुत्रवधू डॉ. खुशबू गुल्हाने की प्रतिष्ठित चिकित्सक के रुप में पहचान थी. उन्होंने कोरोना महामारी दौरान बडा परिश्रम कर कई लोगों की जान बचाई थी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि, उनका पार्थिव नागपुर से पोस्टमार्टम पश्चात यहां लाया जा रहा है. शाम को मूर्तिजापुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
* विष प्राशन की चर्चा
डॉ. खुशबू गुल्हाने द्वारा विष प्राशन किये जाने की चर्चा सुनने मिली है. कुछ दिनों पहले उन्होंने कथित रुप से विष प्राशन किया था. ऐसा कहा जा रहा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, उनके वाहन का एक्सीडेंट हो गया. बहरहाल डॉ. गुल्हाने की मृत्यु की वजह पीएम रिपोर्ट पश्चात सामने आएगी. बताया गया कि, डॉ. खुशबू गुल्हाने का पीहर गडचिरोली जिले में सोमणकर के यहां है. शहर में उनके निधन पर दुख व्यक्त किया जा रहा है.