डॉ. किशोर इंगोले अमरावती जीएमसी के नये डीन
डॉ. बत्रा को भेजा गया यवतमाल
अमरावती/दि.6 – शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जीएमसी के नये अधिष्ठाता के रुप में डॉ. किशोर इंगोले की नियुक्ति की गई है. वे डॉ. अनिल बत्रा का स्थान लेंगे. डॉ. बत्रा को पुन: यवतमाल जीएमसी में न्याय वैद्यक शास्त्र के प्राध्यापक के रुप में नियुक्त कर दिया गया है. डॉ. किशोर इंगोले मूल रुप से अमरावती निवासी हैं. वे फिलहाल जलगांव जीएमसी में सूक्ष्मजीवशास्त्र के प्राध्यापक है. उन्हें वह जिम्मेदारी संभालते हुए अमरावती जीएमसी का भी डीन पद संभालना है. इस प्रकार के आदेश मेडिकल शिक्षा विभाग के उपसचिव शंकर जाधव ने राज्यपाल के आदेशानुसार जारी किये हैं.
उल्लेखनीय है कि डॉ. अनिल बत्रा को पिछले वर्ष अमरावती जीएमसी का डीन नियुक्त किया गया था. उन्होंने यहां जीएमसी प्रारंभ करने के लिए यथोचित प्रयत्न किये. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पास अमरावती जीएमसी के लिए मान्यता हेतु आवेदन किया गया है. डॉ. बत्रा ने अमरावती में जीएमसी के परिचालन हेतु आवश्यक प्रशासनीक कदम उठाये थे. अब डॉ. किशोर इंगोले उनके स्थान पर अधिष्ठाता मनोनीत हुए हैं. डॉ. इंगोले को इसी सत्र से जीएमसी प्रारंभ करने कहा गया है.