अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. लक्ष्मीकांत राठी बने 10 डायमंड पीएमजेएफ

प्रांतीय पदग्रहण समारोह सेवारंभ में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्देशक डॉ.मालू के हाथों मिला सम्मान

* बहुप्रांत 3234 के एलसीआईएफ मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर नियुक्ति
अमरावती/दि.10-लायंस इंटरनेशनल के प्रांत 3234 एच 1 के प्रांतपाल बलवीर सिंह विज द्वारा हाल ही में नागपुर में प्रांतीय पदग्रहण समारोह सेवारंभ का आयोजन किया गया था. इस समारोह में भारतीय मानसोपचार तज्ञ संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष, शहर के सुविख्यात समाजसेवी संगठन लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस के संस्थापक तथा सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी 10 डायमंड पीएमजेएफ बने है. इस उपलब्धि पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्देशक डॉ. नवल मालू के हाथों उनका सम्मान किया गया.
शहर में अपने सामाजिक कार्यों से अपनी अनोखी छाप छोड़ने वाले डॉ. राठी 10 डायमंड पीएमजेएफ बनने वाले महाराष्ट्र के प्रथम लायन मेंबर बन गए हैं. ज्ञात रहे कि, विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस इंटरनेशनल को 1000 डॉलर की राशि दान देने वाले व्यक्ति को लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस के स्मृति में वेल्विन जोन्स फेलों की उपाधि दी जाती है. डॉ. राठी ने आज तक 10,000 डॉलर का दान लायंस इंटरनेशनल को दिया है. इस दान की गई राशि का इस्तेमाल संस्था द्वारा अलग-अलग समाज कार्यों में अनुदान देकर किया जाता है. इस अनुदान से संपूर्ण विश्व में कई अस्पताल तथा समाज उपयोगी प्रकल्प कार्यान्वित है.
डॉ. राठी की अद्वितीय योग्यताओं, नेतृत्व के असाधारण रिकॉर्ड और साथी लायंस द्वारा दिए जाने वाले सम्मान के कारण, हाल ही में पूर्व इंटरनेशनल अध्यक्ष ब्रायन शिहान द्वारा मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3234 में एलसीआईएफ मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. राठी की नियुक्ति की हैं. कार्यक्रम में प्रांतपाल बलबीर सिंह विज, प्रथम उपप्रांतपाल डॉ. रिपल राणे, द्वितीय उपप्रांतपाल भरत भलगट, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन श्रवण कुमार, महावीर पाटनी, विनोद वर्मा, उपस्थित थे.
इस उल्लेखनिय उपलब्धि हेतु डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का डॉ. निक्कू खालसा, हर्षद जावरकर, आशीष पेठे, डॉ. रोहन देशमुख, रतनदीप बग्गा, सारंग राउत, डॉ. आशीष साबू, डॉ पंकज घुंडीयाल, राजेन्द्र जाधव, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंत सिंह मोंगा, डॉ. योगेश झवर, राहुल चड्ढा, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, रविंद्र सिंह सलूजा, डॉ.सोहेल बारी, नरेंद्र भारणी, नवल उबोवेजा, महेश हेमराजानी, दिलीप जीवतानी, अरुण कालबांडे, शशि खत्री, दिलीप पोपट, डॉ. आशीष मशानकर, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. नितिन धांडे, डॉ. नितिन राठी, डॉ. गोपाल बेलोकार, पुरुषोत्तम राठी, शैलेश पटेल, दीपक जाजू, अमित जाजू, अनिल ककरानिया, हैनी अरोरा, सरबजीत सलूजा, नमन सलूजा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, प्रवीण ढवले, डॉ. अनुकूल पटेरिया, डॉ सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुशील सारडा, अनिरुद्ध लड्ढा, गिरीश खत्री, मनीष दारा, निकुंज राजा, अभिषेक राजा, डॉ. आशीष डगवार, ऋषभ चांडक, संकेत महल्ले, रोहित खुराना, राजेन्द्रसिंह छाबड़ा, पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, धवल शाह आदि ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button