अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. लक्ष्मीकांत राठी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

भारतीय मानसोपचार संगठन के

* भुवनेश्वर कॉन्फ्रेंस में हुई निर्वाचन की घोषणा
* अमरावती सहित महाराष्ट्र के हिस्से में पहली बार आया सम्मान
अमरावती/दि.4 – विगत 4 दशकों से मानसोपचार के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर रहे अमरावती निवासी ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी आज भारतीय मानसोपचार संगठन (इंडियन साइकेट्रीक एसो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बहुमत के आधार पर निर्वाचित हुए है. बता दें कि, भारतीय मानसोपचार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु विगत नवंबर माह में चुनाव करवाए गए थे. जिसमें देश भर में रहने वाले संगठन के करीब साढे तीन हजार सदस्यों में से करीब 2625 मानसोपचार विशेषज्ञ चिकित्सक सदस्यों ने मतदान किया था. पश्चात इस समय भुवनेश्वर में चल रही भारतीय मानसोपचार संगठन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इस चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को 1454 वोट हासिल हुए और स्पष्ट बहुमत के आधार पर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी भारतीय मानसोपचार संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए डॉ. लक्ष्मीकांत राठी सहित कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने अकेले ही आधे से भी अधिक वोट प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रतिष्ठापूर्ण बहुमान हासिल किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, भारतीय मानसोपचार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अमरावती सहित महाराष्ट्र से पहली बार किसी मानसोपचार विशेषज्ञ का निर्वाचन हुआ है. ऐसे में यह उपलब्धि अमरावती शहर व जिले के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.
बता दें कि, स्थानीय राजकमल चौक परिसर में गोवर्धन हॉस्पिटल का संचालन करने वाले डॉ. लक्ष्मीकांत राठी द्बारा आज से करीब 40-45 वर्ष पहले मानसोपचार विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं देनी शुरु की गई थी. उस दौर में मानसिक विकारों व समस्याओं को लेकर आम लोगों में कोई विशेष जागरुकता नहीं हुआ करती थी. ऐेसे समय अपनी जमीन से जुडे रहकर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने अमरावती शहर व जिले में मानसोपचार की सेवाएं देने के साथ-साथ मानसिक विकारों को लेकर जनजागृति करनी भी शुरु की. अपनी चिकित्सकीय सेवाओं के साथ-साथ उनका सामाजिक क्षेत्र के साथ भी काफी गहरा जुडाव रहा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी इससे पहले इंडियन साइकेट्रीक एसोसिएशन की अमरावती, विदर्भ, महाराष्ट्र व पश्चिम क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके है. साथ ही उनका लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल से काफी गहरा व पुराना जुडाव रहा और वे लॉयन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल रहने के साथ ही 5 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीपल काउंसिल के चेअर पर्सन भी रह चुके है. वहीं अब डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने भारतीय मानसोपचार संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होकर राष्ट्रीयस्तर पर अपनी पहचान साबित की. साथ ही इस जरिए अमरावती शहर सहित जिले का नाम राष्ट्रीयस्तर पर रोशन किया है. जिसके लिए स्थानीय चिकित्सा जगत के साथ-साथ लायन्स क्लब इंटरनेशनल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्बारा डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button