उत्साह से मनाया डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का जन्मदिन
सामाजिक उपक्रमों का किया गया आयोजन
* मंदिर जीर्णोद्धार के लिए प्रदान की गई निधि
अमरावती/दि.11-इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का 71 वां जन्मदिन भव्यता और समाजसेवा की भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर 51 हजार रुपए निधि ब्राह्मणवाडा गोविंदपुर में एक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रदान की गई. इसी के साथ एक हजार अपने कर्मचारी को एवं एक मरीज को पांच-पांच हजार रुपए की निधि प्रदान की गई. हर वर्ष सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ एवं ब्रेन स्पेशालिस्ट डॉ. लक्ष्मीकांत राठी अपना जन्मदिन समाज सेवा के माध्यम से मनाते है.
जन्मदिन समारोह की शुरुआत उनके गोवर्धन हॉस्पिटल अंबापेठ, अमरावती) में एक कार्यक्रम के हुई. इस कार्यक्रम में गोवर्धन हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा अच्छी सजावट की गयी थी. इस अवसर पर एक केक काटने का कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम में राठी परिवार, मित्र परिवार, लायन सदस्य, हॉस्पिटल के कर्मचारी गण व बडी सख्या में रुग्ण परिवार भी उपस्थित था. अनेक मान्यवरों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार किया. कार्यक्रम में राजेन्द्र जाधव, छाया दंडाले, रोहित खुराना, विलास साखरे ने अपने मनोगत व्यक्त किये व डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निक्कू खालसा ने किया. अपने मनोगत में डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने मानसिक आरोग्य के प्रति जागरुकता रखने का आह्वान किया. मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन में बसता है. उन्होंने अपने रुग्णों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जो 42 वर्षों से उनपर विश्वास बनाये हुए है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपनी क्षमता के अनुसार समाजसेवा करने का आह्वान भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों की सेवा करना मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है. हमें यह सीखना चाहिए कि खुशी मनाने के साथ-साथ समाज को भी वापस देने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने इस प्यार और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया. समारोह में उनके परिवार, सहयोगियों, और शुभचिंतकों ने भाग लिया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. डॉ. राठी का यह प्रेरणादायक जन्मदिन सभी के लिए एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया.