डॉ.लक्ष्मीकांत राठी के व्याख्यान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना
अमेरिका और अबू-धाबी में संपन्न

* अन्य कई देशों से मिला निमंत्रण
अमरावती/दि.12-शहर के प्रसिद्ध मनोविकार विशेषज्ञ व ब्रेन स्पेशालिस्ट डॉ. लक्ष्मीकांत राठी वर्तमान में अखिल भारतीय मानसोपचार तज्ञ परिषद के अध्यक्ष है. उन्हें हाल ही में अमेरिकन मानसोपचार तज्ञ संस्था की ओर से न्यूयॉर्क में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था, जो 4 मई को अमेरिका में संपन्न हुआ. डॉ.राठी ने ‘शराब छुडाने की लत में आध्यात्म का योगदान’ इस विषय पर अपना संबोधन दिया, जिसे काफी सराहा गया. आयोजन समारोह में वह मंच पर उपस्थित थे. उन्हें अमेरिकन मानसोपचार तज्ञ संस्था के अध्यक्ष द्वारा दिए गए प्रीतिभोज में भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
इसी तरह अभी एशिया स्तर पर अबू-धाबी में 1 व 2 जून को आयोजित मानसोपचार तज्ञ के सम्मेलन में भी व्याख्यान देने के लिए उन्हें निमंत्रित किया गया था. यहां पर उन्होंने ‘लीडरशीप स्किल्स’ पर अपना व्याख्यान दिया था. इस समारोह के उद्घाटन अवसर पर उन्हें भी मंच पर आमंत्रित किया गया था. डॉ. राठी ने उद्घाटन समारोह में संबोधित किया. उनके सभी व्याख्यानों और संबोधन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा मिली एवं उनकी संबोधन शैली को काफी सराहा गया. इस उपलब्धि के लिए उन्हें सभी डॉक्टर्स, मित्र परिवार, लायंस परिवार एवं सभी पारिवारिक सदस्यों द्वारा बधाईयां प्रेषित की जा रही है. उन्हें और भी कई देशों से जैसे कि, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बाली, बाकु, मेक्सिको आदि देशों से निमंत्रण मिल रहा है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता द्वारा दी गई शिक्षा एवं संस्कार, अपने गुरुजन, पारिवारिक सदस्यों का सहयोग, मित्र परिवार एवं अमरावती शहर के नागरिकों द्वारा दिए गए प्रोत्साहन को दिया है.