अमरावतीमहाराष्ट्र

मीट द प्रेस मुख्य संयोजक पद पर डॉ. लोभस घडेकर

जिला मराठी पत्रकार संघ की बैठक में निर्विरोध चयन

अमरावती /दि.16– अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से चलाए जा रहे मीट द प्रेस उपक्रम के मुख्य संयोजक पद पर प्रा. डॉ. लोभस घडेकर का निर्विरोध चयन किया गया. स्थानीय वॉलकट कंपाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में 14 दिसंबर को बैठक का आयोजन जिला मराठी पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया था. सर्वप्रथम पिछली सभा का लेखा-जोखा महासचिव प्रफुल घवले ने प्रस्तुत किया. उसके बाद अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने डॉ. लोभस घडेकर की मीट द प्रेस मुख्य संयोजक पद पर चयन किए जाने का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा. जिसका उपाध्यक्ष संजय शेंडे ने अनुमोदन किया और सर्वसहमति से लोभस घडेकर का चयन किया गया तथा मीट द प्रेस इस उपक्रम के आयोजन व संयोजन का दायित्व डॉ. लोभस घडेकर को सौंपा गया.
राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व क्रीडा क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करनेवाले नामांकित व्यक्ति, अधिकारी, मंत्री की मीट द प्रेस ली जाती है. संस्था की ओर से उन्हें निमंत्रित किया जाता है और पत्रकारों से वे संवाद साधते है. इस पद पर लोभस घडेकर का निर्विरोध चयन होने पर उनका अभिनंदन किया गया. डॉ. लोभस घडेकर विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इंजीनिअरिंग एंड मैनेजमेंट में डीन पब्लिक रिलेशन के तौर पर कार्यरत है और उनका बडा जनसंपर्क है. उनकी इस उपलब्धी पर विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button