अमरावती

डॉ. मधुरा कहाले बनी पीआरओ

अमरावती/दि. 9 – विगत 10 सालों से होमियोपैथिक प्रैक्टीशनल डॉ. मधुरा मिलिंद कहाले को महाराष्ट्र होमियोपैथी डॉक्टर एसो. के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह नियुक्ति अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर महिला विंग अध्यक्ष डॉ स्वाती पडोले की उपस्थिति में की गई. होटल वंदू इंटरनैशनल में कोरोना नियमों का पालन कर यह पारिवारिक कार्यक्रम हुआ. डॉ. मधुरा कहाले आश्रय फाउंडेशन की सहसचिव है. कोरोना काल में उन्होंने घर -घर जाकर औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया है. सृजन सर्जिकल कैंसर फाउंडेशन में कैंसर रिसर्च टीम में वे कार्यरत है.

Back to top button