अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. ममता मेहता रविंद्र रत्न सम्मान से सम्मानित

अमरावती/दि.11– अमरावती की ख्यातनाम साहित्यकार डॉ. ममता मेहता को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविंद्ररत्न पुरस्कार नेशनल कमेटी बंगलौर द्वारा साहित्य सेवा के लिए सन् 2024 के रविंद्र रत्न पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. बंगलौर की यह संस्था समाज के विकास और उत्कर्ष हेतु विगत कई वर्षो से शिक्षा, समाज सेवा, शोध, खेल, उद्योग, सिनेमा इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु यह समान प्रदान करती है. इस वर्ष साहित्य सेवा के लिए यह पुरस्कार अमरावती महा की डॉ ममता मेहता को प्रदान किया गया है.
बता दें कि, डॉ. ममता मेहता साहित्य क्षेत्र में एक जाना माना नाम है. उनके पांच व्यंग्य संग्रह एक साझा काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. एक ग़ज़ल संग्रह प्रकाशनाधीन है. उनकी अनेकों रचनाएँ कहानी कविताएँ, व्यंग्य बाल कविताएँ कहानियाँ इत्यादि अनेक प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. राष्ट्रीय स्तर की प्रथम हास्य व्यंग्य की कवयित्री के रूप में ख्याति प्राप्त ममता जी ने देश के कई विभिन्न मंचों से अपनी काव्य प्रस्तुति और चुटीली रचनाओं से दर्शकों को श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया है. हास्य के साथ उनकी व्यंग्यात्मक रचनाएँ श्रोताओं को पाठकों को सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं. कक्षा 11 वीं और 12 वीं महाराष्ट्र बोर्ड की सदस्य रह चुकी डॉ ममता मेहता की साहित्य अभिरुचि साफ झलकती है. उनकी रचनाएँ पाठ्य पुस्तकों में भी स्थान प्राप्त है. अनेक अवार्ड, पुरस्कार और सम्मान प्राप्त डॉ ममता मेहता का इस राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button