डॉ. मंगेश ठाकरे ने शुरु किया विद्यापीठ के समक्ष आंदोलन
अमरावती/दि.23- स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. के.बी. नायक पर महाराष्ट्र राज्य उच्च शिक्षण शासन निर्णय का उल्लंघन कर अंशदायी शिक्षकों की नियुक्ति करने और उन्हें अतिरिक्त मानधन वितरित करते हुए घोटाला करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में फौजदारी कार्रवाई करने की मांग को लेकर डॉ. मंगेश त्र्यंबकराव ठाकरे ने आज से विद्यापीठ मुख्यालय के समक्ष आमरण उपोषण करना शुरु किया है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर विद्यापीठ के कुलगुरु के नाम ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसमेें साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि आमरण अनशन आंदोलन के बावजूद भी इस मामले में विद्यापीठ व्दारा फौजदारी कार्रवाई नहीं की जाती तो, आत्मदाह आंदोलन भी किया जाएगा.
आज अपने आंदोलन का प्रारंभ करते हुए डॉ. मंगेश ठाकरे ने विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को अपने व्दारा उठाई जा रही मांग के संदर्भ में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया है कि, वे इससे पहले भी कई बार इस विषय को लेकर विद्यापीठ प्रशासन को ज्ञापन व पत्र सौंप चुके है. लेकिन विद्यापीठ प्रशासन व्दारा मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी. ऐसे में अब समाजशास्त्र विभाग प्रमख डॉ. के.बी. नायक के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई होने तक वे आमरण अनशन शुरु कर रहे है तथा यदि इसके बाद भी डॉ. नायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे आत्मदाह आंदोलन भी करेंगे. डॉ. मंगेश त्र्यंबकराव ठाकरे के मुताबिक डॉ. के.बी.नायक ने मनमाने तरीके से अंशदायी शिक्षकों की नियुक्ति व अतिरिक्त मानधन वितरण का काम करते हुए विद्यापीठ सहित महाराष्ट्र सरकार का आर्थिक नुकसान किया हैं.