अमरावती

वार्षिक सिनेट सभा में डॉ. मनीष गवई हुए आक्रमक

विद्यार्थियों के प्रश्न रखने पर कुलगुरु ने किया अभिनंदन

अमरावती/ दि.14– संगाबा विद्यापीठ में राज्यपाल व्दारा नामित सदस्य डॉ. मनीष गवई हाल ही में दो दिवसीय सिनेट की वार्षिक सभा में विद्यार्थियों के प्रश्नोंं को लेकर आक्रमक हुए. उन्होंने विद्यार्थियों के विविध प्रश्न व प्रस्ताव वार्षिक सिनेट सभा में रखे और उन प्रश्नों पर चर्चा भी की.
सबसे ज्यादा प्रश्न पर प्रस्ताव सिनेट सभा में रखे जाने पर कुलगुरु दिलीप वानखडे ने डॉ. मनीष गवई का सत्कार कर अभिनंदन किया. इस समय विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख, सिनेट सदस्य प्राचार्य डॉ. राठोड, मनीष हावरे, प्रदीप देशपांडे, डॉ. ओमप्रकाश मुंदे, डॅा. प्रफुल्ल गवई उपस्थित थे.

Back to top button