अमरावती

डॉ. मनीष गवई का आरोप डॉ. बुरंगे ने किया खारिज

मामला सिनेट सदस्य के अपमान का

अमरावती/दि.25 – संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विवादग्रस्त संचालक डॉ. राजेश बुरंगे ने सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई का आरोप खारिज किए जाने के साथ ही इस बारे में प्रभारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले के समक्ष खुलासा प्रस्तुत किया है. इस अब डॉ. भाले क्या निर्णय लेंगे? इस ओर ध्यान लगा है.
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की अधीसभा का राज्यपाल नामित सदस्य डॉ. मनीष गवई से राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे ने अपमानास्पद बर्ताव दिए जाने का आरोप डॉ. मनिष गवई ने कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व प्रभारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख के पास शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत पर डॉ. बुरंगे को प्रशासन की ओर से खुलासास मांगा गया. बुरंगे ने अपना खुलासा कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख के पास प्रस्तुत किया है. जिसमें डॉ. मनिष गवई द्वारा किए गए आरोप का उल्लेख किया है. गवई से अपमानास्पद बर्ताव न करने का दावा उन्होंने करने की जानकारी विद्यापीठ द्वारा दी गई है.

सिनेट में गूंजेगा मामला

आगामी होने वाले विद्यापीठ अधीसभा की बैठक में यह प्रकरण काफी गूंजने की जानकारी है. इस संदर्भ में चेतावनी भी डॉ. मनीष गवई ने दी है.

Related Articles

Back to top button