अमरावती

डॉ.मनिष गवई को विश्व मैत्री संघ का राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

पुणा में 27 को राज्यपाल के हस्ते होगा वितरित

अमरावती/ दि.24– राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त्ा तथा अंतरराष्ट्रीय सार्क संगठना के युवादुत विद्यापीठ के सिनेट सदस्य डॉ.मनिष गवई का विश्व मंत्री संघ व्दारा प्रदान किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. यह सम्मान 27 मार्च को राज्यपाल के हस्ते दिया जाएगा.
सामाजिक तथा युवक कल्याण क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये कामों को देखकर उनका चयन किया गया. देश व देश के बाहर भी उन्होंने युवाओं को सशक्त करने का काम किया है. 27 मार्च को पुणा में राज्यपाल के हस्ते डॉ.मनिष गवई को विश्व मैत्री संघ के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा. उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किये जाने पर केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड, बी.आर.इदाते, सांसद डॉ.विकास महात्मे, सांसद नवनीत राणा, सांसद रामदास तडस, विधायक रवि राणा, पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, पूर्वमंत्री डॉ.अनिल बोंडे, विधायक बलवंत वानखडे, विद्यापीठ अनुदान आयोग के पूर्वाध्यक्ष डॉ.सुखदेव थोरात, पूर्वमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, लेडी गवर्नर कमलताई गवई, डॉ.राजेंद्र गवई, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे समेत अन्य मान्यवरों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button