अमरावती/ दि.5– स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण संगठना माने जाने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का पदग्रहण समारोह 3 अप्रैल को सॉलिटेअर लॉन नागपुर रोड में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.दिनेश ठाकरे अपने स्वागत भाषण में दिवंगत डॉ.अर्चना शर्मा को श्रद्धांजली अर्पित की. राजस्थान के दौसा में पुलिस, मीडिया व राजनेताओं के अत्याचार के कारण डॉ.अर्चना शर्मा पर आत्महत्या करने की नौबत आयी. इस घटना का प्रभाव पूरे देशभर में देखने को मिला. हाल ही में लिए गए चुनाव के अनुसार अध्यक्ष पद पर डॉ.मनिष राठी और सचिव पद पर डॉ.विक्रम देशमुख का निर्विरोध चयन किया गया था और डॉ. लक्ष्मी भोंड को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. डॉ.मनिष राठी ने 2021-22 के अध्यक्ष डॉ.दिनेश ठाकरे से अध्यक्ष पद स्वीकार किया.
इस समारोह में डॉ.बी.सी.रॉय अवॉर्ड (2016) के पुरस्कारार्थी व दत्ता मेघे इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साईसेंस नागपुर के प्र-कुलगुरु डॉ.वेदप्रकाश मिश्रा के माध्यम से डॉ.राठी व उनकी टीम को शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में कृष्णा इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साईसेंस कराड के कुलगुरु डॉ.निलम मिश्रा, इसी तरह डॉ.पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ.ए.टी.देशमुख प्रमुख मेहमान के रुप में उपस्थित थे. संस्था का संविधान व मानचिन्ह निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे के हस्ते डॉ.राठी को विधिवत सौंपा गया. डॉ.राठी ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु प्रयास करने का मानस व्यक्त किया. सदस्यों को विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए.
शैक्षिण क्षेत्र में डॉ.सतीश तिवारी, डॉ. क्षितीज पाटील को स्व.डॉ.ए.पी.देशमुख स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया. डॉ.मंजूश्री बूब व डॉ.सोनाली शिरभाते को शैक्षणिक क्षेत्र में स्व.डॉ.सरोज बारब्दे स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया. डॉ.राजेंद्र अरोरा व डॉ.जयप्रकाश बनकर को सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए स्व.डॉ.बी.एस.सावेदकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. निवर्तमान सचिव डॉ.संदीप दानखेडे ने पिछले वर्ष किये विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. इस समय नए 75 सदस्यों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि डॉ.वेदप्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में भी डॉ.अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले पर विस्तृत चर्चा करते हुए समाज हित के लिए विद्यमान समाज की मानसिकता बदलना जरुरी है, इस बात पर जोर दिया. डॉ.मिश्रा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी. डॉ.निलम मिश्रा, डॉ.ए.टी.देशमुख ने भी अपने विचार रखे. डॉ.राठी की कार्यकारिणी में भावी अध्यक्ष डॉ. अश्विनकुमार देशमुख, उपाध्यक्ष डॉ.संदीप दानखेडे, डॉ.अनुपमा देशमुख, सचिव पद पर डॉ.विक्रम देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी भोंड, सहसचिव डॉ.पंकज इंगले, डॉ.शर्मिष्ठा बेले, डॉ.भुपेश धोंड व डॉ.ऋतुजा देशमुख सहित कार्यकारी सदस्य पद पर डॉ.दिनेश वाघाडे, डॉ.निरज मुरके, डॉ.आशिष साबू, डॉ.निलीमा अर्डक, डॉ.मुरलीधर बूब, डॉ.अनुराधा तोटे, डॉ.विनित साबू, डॉ.सौरभ लांडे, डॉ.पल्लवी मुरके, डॉ.रोहण बोबडे, साइंटीफिक कमिटी सदस्य रुप में डॉ.गौरव गोहाड तथा डॉ.किर्ती सोनी, स्पोट्स कमिटी सदस्य पद पर डॉ.अंजली देशमुख व डॉ.नविन सोनी, कल्चर कमिटी सदस्य पद पर डॉ.तृप्ती दानखेडे व डॉ.शैलेश बारब्दे, जनसंपर्क अधिकारी के रुप में डॉ.निलेश बारब्दे का चयन किया गया.
आईएमए अमरावती हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया में अध्यक्ष डॉ. संदीप दानखडे, सचिव डॉ. ऋषिकेश नागलकर, उपाध्यक्ष डॉ. मुरली बुब व डॉ. अर्चना मशानकर, सहसचिव डॉ. शीतल पोटोडे, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, मॅनेजिंग कमिटी सदस्य डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. प्रवीण व्यवहारे, डॉ. क्षितिज पाटिल व डॉ. अपूर्व काले का चयन किया गया. आयएमए अमरावती के अॅकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशालिटी विंग में अध्यक्ष डॉ. रोहित चोरडिया, डॉ. अनुपम राठोड़, उपाध्यक्ष डॉ. सुयोगा पानट व डॉ. रोहन देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. संदीप मलिये, कार्यकारी सदस्य डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विनीत साबु, डॉ. विन्नी राघानी का चयन किया गया. आयएमए अमरावती कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर विंग में डायरेक्टर डॉ. भूपेश भोंड, सचिव डॉ. रितुराज देशमुख, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ. आभा लाहोटी व डॉ. नीरज मुरके, वैद्यकीय शिक्षक विभाग में डॉ. रामावतार सोनी, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. नरेश तायडे, वरिष्ठ सामान्य वैद्यकीय चिकित्सक के रूप में डॉ. एस. के. पुन्शी, डॉ. सीमा सुने व डॉ. श्यामसुंदर सोनी का चयन किया गया. महिला डॉक्टर विभागों में अध्यक्ष डॉ. आशा हरवानी, सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, उपाध्यक्ष डॉ. उषा गजभिये व डॉ. आभा लाहोटी, सहसचिव डॉ. नीता व्यवहारे व शिल्पा राठी, कोषाध्यक्ष डॉ. तृप्ति दानखडे, कार्यकारी सदस्य के रूप में डॉ. आशा ठाकरे, डॉ. सविता पाटनकर, डॉ. उषा खरैया, डॉ. विद्युत खांदेवाले, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. पूनम बेलोकार व डॉ. माधुरी अग्रवाल का चयन किया गया. आईएमए अमरावती के सचिव डॉ. विक्रम देशमुख ने उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मृण्मयी बोबडे व निधि कलकल ने किया. कार्यक्रम में आईएमए महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. उध्दव देशमुख व आईएमए अमरावती के अनेक वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित थे.