अमरावती

डॉ. मंजू अहीर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित

बैरिस्टर आर. डी. आय. के. एड के.डी. कॉलेज बडनेरा की है प्रोफेसर

अमरावती/ दि. 20- स्थानीय बैरिस्टर आर. डी. आय. के. एंड के. डी. कॉलेज बडनेरा की प्राध्यापिका डॉ. मंजू वसंत अहीर को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड उनके द्बारा किए शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उन्हें दिल्ली में प्राप्त हुआ है. गर्व की बात यह है कि इस वर्ष उन्हें नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ पुणे द्बारा नेशनल वुमन प्राइड अवार्ड , एनएएई पुणे द्बारा नेशनल वसुमन एक्सीलेंस अवार्ड, साथ ही अनुराग्यम नई दिल्ली द्बारा इन्फ्लुएंजा वुमन अवार्ड प्रदान किया गया है. डॉ. मंजू की पीएचडी वाणिज्य विषय में है. साथ ही उन्होंने 9 विषयों में पोस्ट ग्रेज्युएशन किया है साथ ही उन्होंने कई प्रोफेशनल तथा डिप्लोमा कोर्सेस भी किए है. उनके लगभग 45 अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए है. वे दो रिसर्च जनरल की मेंबर भी रह चुकी है, उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कॉन्फरेंस रिसर्च वर्कशॉप भी आयोजित किए है. उनके द्बारा किए शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कई शिक्षा संस्थानों में भी सम्मानित किया गया है. कई शिक्षा संस्थानों पुणे नागपुर अमरावती में उनके गेस्ट लेक्चर होते रहते है. वे विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, प्रोग्राम, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम, प्लेसमेंट प्रोग्राम, करिअर गाइडेंस प्रोजेक्ट, गाइडेंस तथा विविध प्रकार से काउसंलिंग करती है. उनके कार्य मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुए है. उन्हें करीब 24 साल का टीचिंग का अनुभव है. साथ ही दिव्या एजुकेशनल सोसायटी तथा दिव्या कोचिंग क्लास की वे संचालिका भी है. मंजू अपनी इस उपलब्धियों का श्रेय अपने पति वसंत अहीर, सासु मां रजनी अहीर, ससुर स्व. रामप्रताप अहीर, ननद शोभा अहीर, पुष्प यादव तथा अपन पिता गणेशदीन शर्मा, स्व. माता मीना शर्मा, अपने भाई बहन तथा अपने बच्चों को देती है. साथ ही अपने उपलब्धियों का श्रेय उनके कॉलेज के ्रिप्रंसिपल डॉ. आर. डी. देशमुख, वाणिज्य विभाग प्रमुख प्राध्यापक डॉ. पी.एम. देशमुख , प्रा. प्रवीण मुरादे, प्रा. नकुल देशमुख तथा सभी प्राध्यापक वर्ग को देती है.

Related Articles

Back to top button