कला स्पर्धा की जज बनी डॉ. मरियम लाखानी
अमरावती/दि.12– आज सोमवार 12 अगस्त को नगर विकास अल्पसंख्यांक शैक्षणिक व आरोग्य कल्याण संस्था द्वारा संचालित इकरा इंग्लिश स्कूल रौशन नगर अमरावती में कला स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में स्कूल के घॠ1 और घॠ2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस स्पर्धा को जज करने के लिए पश्चिम क्षेत्र की युवा महिला डॉ. मरियम लाखानी को सुनिश्चित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व शिक्षण सभापति मनपा अमरावती अब्दुल रफिक पत्रकार ने मेहमानों का स्वागत किया. इस समय डॉ. मरियम लाखानी ने विद्यार्थियों की और स्कूल स्टाफ की मेहनत की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए. स्कूल के मुख्याध्यापक मोहम्मद आरीफ ने बताया की इस स्पर्धा में प्रथम, दृतीय और तृतीय नंबर हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 15 अगस्त को इकरा इंग्लिश स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरित किए जायेगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में यास्मीन मिस, नाजमीन मिस और सानिया मिस ने प्रयास किए.