अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

राठी के घर पहुंचे डॉ. मोहन भागवत

सदिच्छा भेंट, भगत सिंह चौक को पुलिस छावनी का रुप

धामणगांव रेलवे/दि. 22- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने आज सवेरे यहां भगत सिंह चौक के पास स्थित विदर्भ प्रांत संघ चालक चंद्रशेखर राठी के निवास पर भेंट दी. दरअसल डॉ. भागवत जालना से नागपुर लौट रहे थे. समृद्धि हाईवे से जाते समय उन्होंने अचानक धामणगांव में राठी के निवास पर जाना तय किया. जबकि कहा जा रहा है कि इस भेंट के बारे में गोपनीयता बरती गई. डॉ. भागवत को प्राप्त झेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के कारण शहीद भगत सिंह चौक पुलिस छावनी बन गया था.
अचानक सवेरे 8 बजे चौक में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया. भारी संख्या में सशस्त्र बल तैनात होने से वहां से गुजर रहे लोग भी चकित थे. 10.30 बजे डॉ. भागवत राठी के निवास पर पहुंचे. उन्होंने डॉ. भागवत का स्वागत किया. इस समय जिला कार्यवाह आनंद झामरे, तहसील संघ चालक गजानन पवार, तहसील कार्यवाह पंडित चव्हाण, गौसेवा विभाग के संयोजक गोपाल भैया व अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button