अमरावती

डॉ. मोहन खेरडे बने भारतीय ग्रंथालय संघ के अध्यक्ष

पॅनल के सभी उम्मीदवार भी रहे विजयी

अमरावती/ दि.30 – ग्रंथालय क्षेत्र के सर्वोच्च संगठन भारतीय ग्रंथालय संघ (आयएलए) कीे चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. जिसमें संत गाडगेबाबा विद्यापीठ ज्ञानस्त्रोत केंद्र के संचालक डॉ.मोहन खेरडे का सर्वसहमती से चयन किया गया. इसके अलावा उनके पॅनल के सभी उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की. बताया गया है कि भारतीय ग्रंथालय अध्यक्ष पद पर चुनाव जितने वाले महाराष्ट्र राज्य के डॉ. मोहन खेरडे पहले व्यक्ति है. पिछले 90 साल के इतिहास में वे पहले मराठी भाषी व्यक्ति है, जो इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
भारतीय ग्रंथालय संघ में छह जोन है जिसमें एक उपाध्यक्ष, एक कॉउंसिल सदस्य यानि छह उपाध्यक्ष, छह कॉउंसिल सदस्य और खुले प्रवर्ग के 14 कॉउंसलिंग सदस्यों में से एक महासचिव, दो सचिव, कोषाध्यक्ष चुनकर आए है. इस प्रकार से भारतीय ग्रंथालय संघ का कार्यकारी मंडल तैयार किया गया है. डॉ. मोहन खेरडे के पॅनल के सभी उम्मीदवार बहुमतों से चुनकर आए है. जिनमें राज्य के डॉ. मिलिंद अनासने, डॉ. सुभाष चव्हाण, डॉ. गणेश कुलकर्णी, डॉ. नितिन जोशी की कॉउंसील सदस्य पद पर नियुक्ति की गई है. इस चुनाव में डॉ. मोहन खेरडे को 2223 में से 1973 वोट प्राप्त हुए है. उनकी नियुक्ति पर सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button