अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. मोना चिमोटे का सत्कार

कुलगुरु डॉ. बाराहते ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.29- छत्रपति संभाजी नगर स्थित मुक्त सृजन संस्था, मुक्त सृजन साहित्य पत्रिका व संस्कृतिक प्रकाशन पुणे के संयुक्त तत्वधान में 5 से 10 दिसंबर के दौरान दुबई में होने वाले पहले मुक्त सृजन मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटक पद पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की मराठी विभाग प्रमुख तथा मानव विज्ञान विद्याशाखा की अधिष्ठता डॉ. मोना चिमोटे का चयन किए जाने पर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बाराहते के हस्ते डॉ. मोना चिमोटे का विद्यापीठ की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर प्र-कुलगुरू डॉ. महेन्द्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे आदि उपस्थित थे.
डॉ. मोना चिमोटे की साहित्य समीक्षक, संसोधक और लेखिका के रुप में पहचान है. उन्हें रहस्य कथा चिकित्सक अभ्यास इस विषय पर शोध प्रबंध के लिए अमरावती विद्यापीठ में आचार्य की पदवी प्रदान की है. मराठी विज्ञान कथात्मक साहित्य का समाज पर होने वाले परिणाम. इस विषय पर उन्हें विद्यापीठ अनुदान आयोग का प्रकल्प पूर्ण किए जाने पर उन्हें पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च अवार्ड भी प्राप्त हुआ है. इसके अलावा अनुवादित विज्ञान कथात्म साहित्य का ‘मराठी विज्ञान कथात्मक साहित्य पर हुए प्रभाव‘ इस विषय पर उन्होंने विद्यापीठ अनुदान आयोग का ‘मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट‘ भी पूर्ण किया. वहीं कवि अज्ञात की स्वच्छंद, अनुकंपा स्नेहदग्ध, ओघलांचे नकाशे, अज्ञातवास, एक काल खंड आदि काव्य संग्रह का संपादन भी उनके नाम पर हैं. उनके ’पलसबंध‘ इस ललित लेखने संग्रह को राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. दुबई में होने वाले पहले विश्वमुक्त सृजन साहित्य मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटक के पद पर उन्हें नियुक्त किए जाने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

 

Back to top button