डॉ. मुरके की पत्नी और बेटी को मुंबई के दम्पति ने 13.70 लाख से ठगा
कोतवाली थाने में जालसाजी का मामला दर्ज

अमरावती/दि.12 – शहर के विख्यात आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉ. हेमंत मुरके की पत्नी और बेटी को मुंबई के एक दम्पति ने वैधकिय व्यवसाय के चलते प्रलोभन देकर 13 लाख 70 हजार रुपए से ठगा रहने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में डॉ. हेमंत रामचंद्र मुरके की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुंबई के बोरीवली के राजामणी दम्पति के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक डॉ. हेमंत रामचंद्र मुरके (67) द्वारा कोतवाली थाने में शुक्रवार 11 अप्रैल की रात दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी भक्ति सिसोदिया वैद्यकीय व्यवसाय के लिए वर्ष 2023 में मुंबई गई थी. उस समय उनकी मुलाकात मुंबई के बोरीवली के कल्पना चावला रोड स्थित शांतिधाम निवासी शिल्पा आनंद राजामणी और उनके पति आनंद राजामणी से हुई. डॉ. मुरके की बेटी की व्यावसायिक पात्रता के मुताबिक राजामणी दम्पति ने शुरु की (जुनो) ऑनलाइन वैद्यकीय सेवा शुरु करने बाबत अनुरोध किया था. शिल्पा राजामणी से डॉ. मुरके की बेटी की लगातार होती बातचीत से उनके बीच व्यवसायिक संबंध निर्माण हुए. पश्चात डॉक्टर की बेटी विदेश जाने के बाद भी शिल्पा उनके संपर्क में थी. उसने शेयर मार्केट सहित अनेक प्रलोभन देकर पैसे निवेश करने कहा. जिससे मुनाफा भी अधिक होने की बात कही. इसके मुताबिक सितंबर 2023 की अलग-अलग 7 तारीखों में डॉ. हेमंत मुरके की बेटी और उनकी पत्नी के अमरावती के एक्सीस बैंक के संयुक्त बैंक खाते और बेटी के एचडीएफसी बैंक खाते से बेलापुर के आईसीआईसीआई बैंक खाते में 13 लाख 70 हजार रुपए ट्रान्सफर किये गये. राजामणी दम्पति के कहने पर यह पैसे निवेश किये गये थे. पश्चात राजामणी दम्पति ने फोन व वॉटसएप पर डॉ. मुरके की बेटी को जानकारी दी कि, उनके द्वारा निवेश किये गये पैसों से 21 लाख 34 हजार 750 रुपए जमा हो गये है. यह पैसे तत्काल ट्रान्सफर करने की बात कही थी. लेकिन पैसे न भेजे जाने पर राजामणी दम्पति से डॉ. मुरके की बेटी ने अनेक बार संपर्क किया. डॉ. मुरके द्वारा भी उनसे अनेक बार बातचीत की गई. जालसाजी होने का पता चलने पर कोतवाली थाने में वर्ष 2024 में शिकायत दी गई थी. उस समय 25 अप्रैल 2024 को शिल्पा राजामणी ने 18 लाख 5 हजार रुपए देना तय किया था. उसके बाद डॉ. मुरके के खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए जमा भी किये. लेकिन बाद में कोई जवाब न देने के कारण आखिरकार डॉ. हेमंत मुरके ने शुक्रवार 11 अप्रैल को कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिल्पा राजामणी और उनके पति आनंद राजामणी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.