अमरावती

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के दोबारा अध्यक्ष बने डॉ. नरेन्द्र बतरा

2024 तक संभालेंगे पदभार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – डॉ. नरेन्द्र बतरा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष पद पर दोबारा चुना गया है. हॉकी की वैश्विक संस्था की 47 वीं ऑनलाइन चयन प्रक्रिया हुई. जिसमें डॉ. नरेन्द्र बतरा ने बेल्जियम हॉकी महासंघ के अध्यक्ष मार्क कोड्रोल को दो वोटों से हराया. भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति आइओसी के सदस्य बतरा को शुरुआत से ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन बेल्जियम के प्रतिव्दंदी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.
ऑनलाइन चुनावी प्रक्रिया में डॉ. बतरा को 63 और उनके प्रतिव्दंदी को 61 वोट मिले. चुनाव में 124 टीमें सहभागी हुई थी. कोरोना महामारी के चलते यात्रा पर प्रतिबंध की वजह से एफआइएच कांग्रेस की ओर से ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस जीत के बाद डॉ. नरेन्द्र बतरा वर्ष 2024 तक पदभार संभालेंगे. डॉ. बतरा की इस जीत पर बेरार हॉकी अकादमी के विदर्भ अध्यक्ष नईम अख्तर मिर्जा, संचालक विलास इंगोले,संजय तिरथकर,हाजी मुख्तार अहमद, अनवर अहमद, तनवीर जमाल, एड.जिया खान, राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रशिक्षक व अमरावती के शम्स परवेज,हॉकी अमरावती से जुड़े नासीर जमाल, सुशील सुर्वे, जसीम सुफी, फैजान अहमद, असरार अहमद, वकील अहमद काजी, लकी अहमद,सुरज चावरे,एड. परवेज अहमद खान आदि ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button