अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. नीता कचवे को साहित्य सेवा गौरव पुरस्कार

राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में किया सम्मानित

अमरावती /दि.27– क्रांतिगुरु लहुजी सालवे के स्मृति दिन के निमित्त बुलढाणा जिला स्थित गुंधा में आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में कादंबरीकार तथा बाल साहित्यकार एड. डॉ. नीता प्रफुल कचवे को साहित्य सेवा गौरव पुरस्कार प्रदान कर हभप डॉ. भगवान बाबा आनंदगडकर महाराज के हस्ते सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पं. पू. डॉ. भगवान बाबा आनंदगडकर महाराज, पुरस्कार चयन समिति अध्यक्ष रमेश थोरात, संस्थाध्यक्ष शंकर मानवतकर, समाजभूषण रवींद्र दलवी, विधायक सिद्धार्थ खरात, डॉ. संजय रायमुलकर, विनोद अंभोरे आदि उपस्थित थे. पिछले 14 वर्षों से संस्था की ओर से राज्य के साहित्य, वक्तृत्व, कला, नाट्य, समाजसेवा ऐसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है. एड. नीता कचवे को इससे पहले भी अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए है. साहित्य क्षेत्र में उनके योगदान व अनुभव को देखते हुए चयन समिति ने इस साल उन्हें साहित्य सेवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है. जिसमें उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

 

Back to top button