अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में डॉ. निधि पाण्डेय करेंगी ध्वजारोहण

पालकमंत्री पाटिल होंगे सोलापुर में

अमरावती/दि. 24- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमरावती विभागीय आयुक्त कार्यालय में संभाग आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के हस्ते राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा. अमरावती के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल सोलापुर के भी पालकमंत्री होने से वे वहां ध्वजारोहण समारोह में भाग लेंगे. यवतमाल में संजय राठोड, बुलढाणा में दिलीप वलसे पाटिल राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. शासकीय विज्ञप्ति में सुबह 8.30 बजे 10 बजे के दौरान कोई भी अन्य शासकीय समारोह आयोजित करने की मनाही की गई है.
* फडणवीस नागपुर में, पवार पुणे में फहराएंगे तिरंगा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में तथा अजीत पवार पुणे में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. ऐसे ही सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर में, भंडारा में विजय गावित, गोंदिया में धर्मराव बाबा आत्राम, हिंगोली में अब्दुल सत्तार, जलगांव में गुलाबराव पाटिल, संभाजीनगर में संदीपान भुमरे, नाशिक में दादाजी भुसे, मुंबई उपनगर में मंगलप्रभात लोढा, जालना में अतुल सावे, सातारा में संभूराजे देसाई, सांगली में सुरेश खाडे, धुले में गिरीश महाजन, धाराशिव में तानाजी सावंत, रत्नागिरी में उदय सावंत तिरंगा फहराएंगे.

Back to top button