अमरावती/दि.5 – भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर्स डे साल 1991 में मनाया था. 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्य तिथि होती है, यह दिन उनकी याद में मनाया जाता है. डॉ. बिधान चंद्र रॉय भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक रहे हैं. भारत के डॉक्टरों ने कोविड में अपना पूरा समय देकर लोगों को बचाया है. निश्चित तौर पर कोरोना को हराने में डॉक्टर ने बहुत प्रयास किया है. लायंस क्लब इंटरनेशनल द्बारा नए वर्ष की शुरुआत 1 जुलाई से होती है. इसी के अंतर्गत स्थानीय लायंस क्लब ऑफ अमरावती रियल द्बारा गठित नई कार्यकारिणी द्बारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया. डॉक्टर्स डे के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ अमरावती रियल के सीनियर सदस्य एवं अमरावती के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉक्टर निखिल जैन का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत एवं सत्कार किया गया. प्रतिवर्ष लायंस क्लब ऑफ अमरावती रियल द्बारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत जरुरतमंदों की सेवा करते आ रहा है. इस वर्ष भी लायंस क्लब ऑफ अमरावती रियल के नए अध्यक्ष के रुप में राजा किेंगरानी ने यह मानस बनाया है कि, वर्ष पर जरुरतमंदों को सेवाएं प्रदान करना डॉक्टर्स दिन के इस अवसर पर लायंस रियल के पूर्व अध्यक्ष संजीव पोटे, दिनेश अग्रवाल, विवेक भेटालू, चेतन पटेल, जय प्रकाश तेजवानी इन सदस्यों की उपस्थिति रही.